रांचीः पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में पुलिस टीम पर हमले के मामले में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय राम ने एक विज्ञप्ति जारी की है.
क्या है मांग
दोनों पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि राजनीतिक दलों को पुलिसिया कार्रवाई में अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की हिदायत दी जाए. पुलिस एसोसिएशन के पत्र के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने भी बयान जारी कर राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक की मांग की है. एसोसिएशन ने लिखा है कि पुलिसकर्मियों पर इस तरह के हमले नहीं रूके तो राज्य में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में कठिनाई होगी. राज्य के विकास और शांति के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- खोखला हो रहा झारखंड में पुलिस संगठन, डीजीपी के लेटर से मची पुलिस महकमे में खलबली
पाकुड़ में हिंसक भीड़ ने किया था पुलिस बल पर हमला
6 जनवरी को पाकुड़ के हिरणपुर में मोबाइल चोरी के एक मामले में पुलिस हिरणपुर हाट में छापेमारी के लिए गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां बाबूधन मरांडी को दबोचा, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने थाने के एएसआई रमेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. जिससे रमेश सिंह का सिर कई जगह पर फट गया. इस मामले में लिट्टीपाड़ा थाना में बाबूधन मरांडी, राहुल हेंब्रम, मुंशी मुर्मू, छुतार हेंब्रम, जय मालतो, विजय पहाड़िया, राजेश ठाकुर समेत 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. घटना में जख्मी रमेश सिंह को इलाज के लिए वर्तमान में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.