रांची: नई दिल्ली में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एसजीएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड के स्कूली बच्चे जौहर दिखाएंगे. इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड अंडर 17 और अंडर 19 बालक एवं बालिकाओं की टीम रांची से रवाना हो गई है. 67वीं एसजीएफआई में भाग लेने के लिए जा रहे अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को सोमवार 25 दिसंबर को शिक्षा सचिव के रवि कुमार और राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने रवाना किया. इस मौके पर झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, प्रशिक्षक राजीव रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.
शिक्षा सचिव ने कुश्ती टीम के खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंः शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने राज्य कुश्ती टीम को शुभकामना देते हुए अधिक से अधिक मेडल लाकर झारखंड का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है. इससे पहले योगासन प्रतिस्पर्धा में छह स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड अपना परचम लहराने में सफल हुआ है. यह प्रतियोगिता कोलकाता में पिछले दिनों आयोजित की गई थी.
स्कूली विद्यार्थियों के बीच खेल को बढ़ावा देने का कोशिशः स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं के जरिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच खेल को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है.झारखंड के विभिन्न जिलों से अलग-अलग खेलों में प्रदेश स्तर पर चयनित होने के बाद इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है. 19 दिसंबर से शुरू हुए इस एसजीएफआई का समापन फरवरी 2024 में होगा.
रांची में भी कई खेल प्रतियोगिता होगी आयोजितः रांची को भी मेजबानी का मौका मिला है.रांची को जिन खेल के मेजबानी का मौका मिला है उसमें फुटबॉल, स्केटिंग, खो-खो, साइकिलिंग, वुशु और कबड्डी शामिल है. शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित हो रहे इन खेल प्रतियोगिता को भव्य बनाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें-
क्रिसमस के मौके पर रांची में डांस प्रतियोगिता का आयोजन, बढ़-चढ़कर युवाओं ने लिया हिस्सा
रांची में पौष मेला का हुआ उद्घाटन, बांग्ला संस्कृति की दिखी झलक