ETV Bharat / state

बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस को झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की चेतावनी, कहा- स्कूल खोलने की हुई कोशिश तो होगा विरोध - corona in jharkhand

झारखंड में बच्चों का वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अजय राय ने कांग्रेस के उन नेताओं पर कार्रवाई की मांग की जिन्होंने स्कूल खोलकर वैक्सीनेशन की मांग की थी. अजय राय ने सरकार से हर वार्ड और मोहल्ले में कैंप लगाकर वैक्सीन देने की अपील की है.

vaccination of children
बच्चों में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 10:43 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. 15 से 18 साल के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. टीकाकरण की गति को और तेज करने के लिए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि बच्चों का वैक्सीनेशन को लेकर सरकार हर वार्ड और मोहल्ले में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराएं. साथ ही उम्र दराज लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए भी इस व्यवस्था को लागू की जाए.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित झारखंड के टीनएजर्स

कांग्रेस को अभिभावक संघ की चेतावनी
झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को चेतावनी दी है कि वह अपने संगठन के ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें जो बच्चों की जान की कीमत पर स्कूल खुलवाना चाहते हैं. नहीं तो अभिभावक संघ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खड़ी होगी. अजय राय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार की ओर से हिदायत दी जा रही है और बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है और लोग खुद को सुरक्षित रखें वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन की आड़ में बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूलों को खुलवाने पर आमादा है. ऐसे लोगों का चेहरा आम जनता के बीच बेनकाब करना जरूरी हो गया है.

देखें वीडियो

कांग्रेस नेता चाहते हैं सस्ती लोकप्रियता

अजय राय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार स्कूल, कोचिंग, मॉल, जिम को बंद कर एहतियात बरतने का सर्कुलर जारी किया है. वहीं स्कूलों कि सस्ती लोकप्रियता और हमदर्दी हासिल करने के लिए कांग्रेस के तथाकथित संगठन के द्वारा नकारे गए नेता बच्चों के जान को ताक पर रखकर अपना राजनीति चमकाना चाहते हैं. अजय राय ने राज्य के उन तमाम स्कूल प्रबंधको से कहा है कि ऐसे लोगों से बचके चले और इनके किसी भी तरह के जाल में ना फंसे.

अभिभावक संघ दलालों की कर रहा है पहचान

उन्होंने कहा कि ऐसे दलाल संगठनों को अभिभावक संघ चिन्हित कर रहा है. जो वैक्सीन के नाम पर बच्चों के जान को जोखिम में डाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं और स्कूलो को टीकाकरण के नाम पर प्रयोगशाला बनाने की मांग कर रहे हैं. अजय राय ने कहा कि मानवता के रक्षार्थ निजी हों या सरकारी विद्यालय के लोग वो बच्चों को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित करें. सरकार भी सम्पूर्ण टीकाकरण के पहले शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत कतई न दे. यह मांग पैरेंट्स एसोसिएशन पहले से भी करते आ रहा है.
आलोक दुबे ने की स्कूल खोलने की मांग

बता दें दरअसल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा था कि अचानक से स्कूल बंद नहीं करना चाहिए .बल्कि स्कूल ओपन कर बच्चों का टीकाकरण स्कूलों में ही सुनिश्चित करना चाहिए और इसी बयान पर पलटवार करते हुए अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने यह बयान जारी किया है.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. 15 से 18 साल के बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. टीकाकरण की गति को और तेज करने के लिए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि बच्चों का वैक्सीनेशन को लेकर सरकार हर वार्ड और मोहल्ले में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराएं. साथ ही उम्र दराज लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए भी इस व्यवस्था को लागू की जाए.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित झारखंड के टीनएजर्स

कांग्रेस को अभिभावक संघ की चेतावनी
झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को चेतावनी दी है कि वह अपने संगठन के ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें जो बच्चों की जान की कीमत पर स्कूल खुलवाना चाहते हैं. नहीं तो अभिभावक संघ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खड़ी होगी. अजय राय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार की ओर से हिदायत दी जा रही है और बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है और लोग खुद को सुरक्षित रखें वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन की आड़ में बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूलों को खुलवाने पर आमादा है. ऐसे लोगों का चेहरा आम जनता के बीच बेनकाब करना जरूरी हो गया है.

देखें वीडियो

कांग्रेस नेता चाहते हैं सस्ती लोकप्रियता

अजय राय ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार स्कूल, कोचिंग, मॉल, जिम को बंद कर एहतियात बरतने का सर्कुलर जारी किया है. वहीं स्कूलों कि सस्ती लोकप्रियता और हमदर्दी हासिल करने के लिए कांग्रेस के तथाकथित संगठन के द्वारा नकारे गए नेता बच्चों के जान को ताक पर रखकर अपना राजनीति चमकाना चाहते हैं. अजय राय ने राज्य के उन तमाम स्कूल प्रबंधको से कहा है कि ऐसे लोगों से बचके चले और इनके किसी भी तरह के जाल में ना फंसे.

अभिभावक संघ दलालों की कर रहा है पहचान

उन्होंने कहा कि ऐसे दलाल संगठनों को अभिभावक संघ चिन्हित कर रहा है. जो वैक्सीन के नाम पर बच्चों के जान को जोखिम में डाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं और स्कूलो को टीकाकरण के नाम पर प्रयोगशाला बनाने की मांग कर रहे हैं. अजय राय ने कहा कि मानवता के रक्षार्थ निजी हों या सरकारी विद्यालय के लोग वो बच्चों को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित करें. सरकार भी सम्पूर्ण टीकाकरण के पहले शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत कतई न दे. यह मांग पैरेंट्स एसोसिएशन पहले से भी करते आ रहा है.
आलोक दुबे ने की स्कूल खोलने की मांग

बता दें दरअसल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा था कि अचानक से स्कूल बंद नहीं करना चाहिए .बल्कि स्कूल ओपन कर बच्चों का टीकाकरण स्कूलों में ही सुनिश्चित करना चाहिए और इसी बयान पर पलटवार करते हुए अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने यह बयान जारी किया है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.