ETV Bharat / state

31 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की 10 बड़ी खबरें

आज साल 2020 का आखिरी दिन है. इसको लेकर दुनियाभर में जश्न की तैयारी है. झारखंड के पिकनिक स्पॉट पर सैलानी उमड़ने लगे हैं. पलामू और दुमका के मनोरम स्थल पर नए साल के स्वागत की तैयारी में लोग पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. आज CBSE की 10वी और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान होगा. आज पीएम मोदी गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे. आज झारखंड आरजेडी हेमंत सरकार के एक साल की उपलब्धियों को लेकर प्रेस वार्ता करेगी.

jharkhand-news-today-of-31-december
31 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:02 AM IST

झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

31 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
  • झारखंड राजद की प्रेस वार्ता

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और राजद में शामिल राधा कृष्ण किशोर आज मीडिया से मुखातिब होंगे. झारखंड सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.

  • पलामू में नए वर्ष के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट है तैयार

नए वर्ष के स्वागत को लेकर पलामू के पिकनिक स्पॉट तैयार है. पलामू के पिकनिक स्पॉट केचकी संगम, अमानत किनारा, सोन का किनारा समेत कई स्पॉट पर नए वर्ष के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है. नए वर्ष के बीच पलामू जिला प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. पलामू डीसी शशि रंजन ने नए वर्ष पर लोगों को बधाई दी है. एसपी ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल तैनात रहेगी और सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम रहेंगे.

  • मसानजोर डैम में उमड़े सैलानी

झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर डैम में नए साल के आगमन पर सैलानी उमड़ रहे हैं. नए साल का स्वागत के लिए दुमका के मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं. सैलानी डैम और आसपास के पहाड़की खूबसूरती निहारते हैं और स्पीड वोटिंग का भी आनंद उठा रहे हैं.

  • CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान आज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि आज जारी की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक शाम छह बजे इसका ऐलान करेंगे.

  • राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे. आज सुबह 11 बजे शिलान्यास समारोह शुरू होगा. संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. पीएमओ ने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे. जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे. इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें होंगी.

  • किसान आंदोलन का 36वां दिन

किसान आंदोलन का आज 36वां दिन है. आज होने वाली ट्रैक्टर रैली को किसान नेता टिकैत ने रद्द कर दिया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन जारी रहेगा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठन ने सरकार से 7वीं बार बातचीत की. 3 घंटे बाद बैठक खत्म हुई और दो मुद्दों पर रजामंदी बनी. अगली बैठक 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे से होगी.

  • आज से नए कलेवर में दिखेगा IRCTC

नए साल में यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट नए रंग-रूप IRCTC में नजर आएगी. अब IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट कटाना ज्यादा आसान होगा. रेलमंत्री पीयूष गोयल IRCTC की नई वेबसाइट को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेंगे. नई वेबसाइट में ज्यादा फीचर्स शामिल किए जाएंगे और सुविधा का भी विस्तार होगा.

  • 31 दिसंबर का जश्न

आज पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करेगी. इसको लेकर भारत में भी लोगों में काफी उत्साह है. लेकिन कोरोना की वजह से सरकारी गाइडलाइंस के मद्देनजर 31 दिसंबर का जश्न फीका नजर आ रहा है.

  • राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर राजस्थान सरकार सतर्क हो है. नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाते हुए, प्रदेश के जिन भी शहरों की आबादी एक लाख से अधिक है, वहां आज से एक जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.

  • उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप

भारतीय मौसम विभाग ने चेताया है कि नए साल के मौके पर उत्तर भारत में कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी. आज की रात दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में रहेंगे.

झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

31 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
  • झारखंड राजद की प्रेस वार्ता

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और राजद में शामिल राधा कृष्ण किशोर आज मीडिया से मुखातिब होंगे. झारखंड सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.

  • पलामू में नए वर्ष के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट है तैयार

नए वर्ष के स्वागत को लेकर पलामू के पिकनिक स्पॉट तैयार है. पलामू के पिकनिक स्पॉट केचकी संगम, अमानत किनारा, सोन का किनारा समेत कई स्पॉट पर नए वर्ष के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है. नए वर्ष के बीच पलामू जिला प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. पलामू डीसी शशि रंजन ने नए वर्ष पर लोगों को बधाई दी है. एसपी ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल तैनात रहेगी और सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम रहेंगे.

  • मसानजोर डैम में उमड़े सैलानी

झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर डैम में नए साल के आगमन पर सैलानी उमड़ रहे हैं. नए साल का स्वागत के लिए दुमका के मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं. सैलानी डैम और आसपास के पहाड़की खूबसूरती निहारते हैं और स्पीड वोटिंग का भी आनंद उठा रहे हैं.

  • CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान आज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि आज जारी की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक शाम छह बजे इसका ऐलान करेंगे.

  • राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे. आज सुबह 11 बजे शिलान्यास समारोह शुरू होगा. संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. पीएमओ ने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे. जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे. इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें होंगी.

  • किसान आंदोलन का 36वां दिन

किसान आंदोलन का आज 36वां दिन है. आज होने वाली ट्रैक्टर रैली को किसान नेता टिकैत ने रद्द कर दिया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन जारी रहेगा. इससे पहले बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठन ने सरकार से 7वीं बार बातचीत की. 3 घंटे बाद बैठक खत्म हुई और दो मुद्दों पर रजामंदी बनी. अगली बैठक 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे से होगी.

  • आज से नए कलेवर में दिखेगा IRCTC

नए साल में यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट नए रंग-रूप IRCTC में नजर आएगी. अब IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट कटाना ज्यादा आसान होगा. रेलमंत्री पीयूष गोयल IRCTC की नई वेबसाइट को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेंगे. नई वेबसाइट में ज्यादा फीचर्स शामिल किए जाएंगे और सुविधा का भी विस्तार होगा.

  • 31 दिसंबर का जश्न

आज पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करेगी. इसको लेकर भारत में भी लोगों में काफी उत्साह है. लेकिन कोरोना की वजह से सरकारी गाइडलाइंस के मद्देनजर 31 दिसंबर का जश्न फीका नजर आ रहा है.

  • राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर राजस्थान सरकार सतर्क हो है. नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाते हुए, प्रदेश के जिन भी शहरों की आबादी एक लाख से अधिक है, वहां आज से एक जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.

  • उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप

भारतीय मौसम विभाग ने चेताया है कि नए साल के मौके पर उत्तर भारत में कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी. आज की रात दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.