झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- हेमंत सोरेन दिल्ली में निवेशकों को बताएंगे औद्योगिक नीति
दिल्ली में दो दिवसीय इनवेस्टर्स समिट का आज अंतिम दिन है. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को आज (28 अगस्त को) निवेशकों को झारखंड की नई औद्योगिक नीति की जानकारी देंगे. इस औद्योगिक नीति के सहारे राज्य में 1 लाख करोड़ निवेश करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बता दें कि 27 और 28 अगस्त को नई दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में झारखंड सरकार की ओर से इमर्जिंग झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन आमंत्रित करेंगे.
- पूर्व सीएम के सलाहकार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोपों से घिरे आरोपी सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी. यह सुनवाई AJC7 विशाल श्रीवास्तव की अदालत में होगी.
- देवघर हवाई अड्डे की सुरक्षा में आज तैनात होंगे 136 अधिकारी-जवान
देवघर हवाई अड्डे की सुरक्षा में शनिवार को 136 अधिकारी-जवान तैनात हो जाएंगे. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को दे दिया है. इन अधिकारी-जवानों में दो पुलिस निरीक्षक, सात दारोगा, 17 एएसआइ, 16 हवलदार व 94 जवान शामिल किए गए हैं, जो विभिन्न जिलों से अगले आदेश तक के लिए देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे.
- मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और सांसद धीरज प्रसाद साहू का लोहरदगा दौरा
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू पहुंचेंगे लोहरदगा. जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
- मनोनीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नव मनोनीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राजेश ठाकुर को झारखंड के 8वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं. खेमों में बटी प्रदेश कांग्रेस को एकजुट करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की एकता का लिटमस टेस्ट होगा.
- झारखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एक बार फिर झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कहीं-कहीं सामान्य तो कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश खूंटी के अड़की में 106 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.
- पूर्वांचल को गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उपहार, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
नौ दशक से पूर्वी उत्तर प्रदेश में शिक्षा का उजियारा फैला रही गोरक्षपीठ ने गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के रूप में एक नया और विशाल प्रकाश स्तम्भ तैयार कर दिया है. राष्ट्रीयता और भारतीय संस्कृति के आवरण में शिक्षा से सेवा और स्वावलंबन इसकी विशिष्ट पहचान होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों लोकार्पित होने जा रहा गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा का युगानुकूल प्रतिनिधि बनेगा.
- अमित शाह आज से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह अहमदाबाद जिला तथा अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
- जलियांवाला बाग स्मारक : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पुनर्निर्मित परिसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलियांवाला बाग स्मारक में दोबारा बनाए गए परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ स्मारक में स्थित संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मैपिंग और थ्री डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला अधिष्ठापन भी शामिल हैं.
- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन के मैच में स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. पुजारा (91) और कोहली (45) पर नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की. भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी.