ETV Bharat / state

24 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

बाबूलाल मरांडी का साहिबगंज दौरा. कांग्रेस विधायक आज सीएम से करेंगे मुलाकात. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा शुरू. मानवशास्त्र विषय के लिए 10 छात्रों का इंटरव्यू. पीएम मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित.

jharkhand-news-today-of-24-december
24 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:57 AM IST

बाबूलाल मरांडी का साहिबगंज दौरा

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. भाजपा में आने के बाद यह उनका पहला दौरा है. वे दोपहर एक बजे बरहेट पहुंचेंगे, जहां के हाटपाड़ा मैदान में आयोजित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

कांग्रेस विधायक आज सीएम से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष अपनी बातों को रखेंगे. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी के सभी मंत्री और विधायकों से इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है.

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा शुरू

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सरकार के दिशा-निर्देश के आधार पर इंटरमीडिएट की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में दूरदराज की छात्राओं ने कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शुक्ला महांती से मिलकर हॉस्टल में रहने देने के लिए अनुरोध किया. इसके बाद हॉस्टल के प्राचार्या ने छात्राओं की मांग पर गुरुवार से हॉस्टल में आने की अनुमति दे दी है.

मानवशास्त्र विषय के लिए 10 छात्रों का इंटरव्यू

जेपीएससी की ओर से रांची विवि और सिदो-कान्हू विवि में मानवशास्त्र विषय के लिए आठ रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से इंटरव्यू लिया जा रहा है. पहले दिन 10 विधार्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. गुरुवार को 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

रांची में 2 घंटे बिजली रहेगी गुल

भूमिगत केबलिंग काम को लेकर गुरुवार को रांची के हिनु इलाकों के युको बैंक और एचडीएफसी बैंक के निकटतम इलाकों में 11 से 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

पीएम मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए के जरिये 11 बजे से संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

नए कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद 24 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया जाएगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का 29वां दिन

कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रण पर किसान यूनियनों की तरफ से ठोस प्रस्ताव मांगा गया है.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज

भारत में हर साल 24 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था और साल 1991 और 1993 में इस अधिनियम में संशोधन किए गए थे और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को 15 मार्च 2003 से लागू किया गया.

शीतकालीन अवकाश के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का रोस्टर जारी

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने शीतकालीन अवकाश के अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के अनुसार, 24 दिसंबर को जस्टिस लीजा गिल, विवेक पुरी की खंडपीठ और जस्टिस राजबीर सहरावत की एकल पीठ में मामाले की सुनवाई होगी.

बाबूलाल मरांडी का साहिबगंज दौरा

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. भाजपा में आने के बाद यह उनका पहला दौरा है. वे दोपहर एक बजे बरहेट पहुंचेंगे, जहां के हाटपाड़ा मैदान में आयोजित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

कांग्रेस विधायक आज सीएम से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष अपनी बातों को रखेंगे. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी के सभी मंत्री और विधायकों से इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है.

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा शुरू

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सरकार के दिशा-निर्देश के आधार पर इंटरमीडिएट की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में दूरदराज की छात्राओं ने कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शुक्ला महांती से मिलकर हॉस्टल में रहने देने के लिए अनुरोध किया. इसके बाद हॉस्टल के प्राचार्या ने छात्राओं की मांग पर गुरुवार से हॉस्टल में आने की अनुमति दे दी है.

मानवशास्त्र विषय के लिए 10 छात्रों का इंटरव्यू

जेपीएससी की ओर से रांची विवि और सिदो-कान्हू विवि में मानवशास्त्र विषय के लिए आठ रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से इंटरव्यू लिया जा रहा है. पहले दिन 10 विधार्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. गुरुवार को 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

रांची में 2 घंटे बिजली रहेगी गुल

भूमिगत केबलिंग काम को लेकर गुरुवार को रांची के हिनु इलाकों के युको बैंक और एचडीएफसी बैंक के निकटतम इलाकों में 11 से 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

पीएम मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए के जरिये 11 बजे से संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

नए कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद 24 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया जाएगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का 29वां दिन

कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रण पर किसान यूनियनों की तरफ से ठोस प्रस्ताव मांगा गया है.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज

भारत में हर साल 24 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था और साल 1991 और 1993 में इस अधिनियम में संशोधन किए गए थे और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को 15 मार्च 2003 से लागू किया गया.

शीतकालीन अवकाश के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का रोस्टर जारी

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने शीतकालीन अवकाश के अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के अनुसार, 24 दिसंबर को जस्टिस लीजा गिल, विवेक पुरी की खंडपीठ और जस्टिस राजबीर सहरावत की एकल पीठ में मामाले की सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.