झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- रांची में कई योजनाओं का शिलान्यास
रांची शहर में विकास की गंगा बहाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में आज कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. रांची के कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- आज से झारखंड में मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा
झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा (Matric and Inter Practical Exam) होगी. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज (Examination Center Sanitized) कर दिया गया है. साल 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कुल सात लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
- झारखंड में दिखेगा चक्रवातीय क्षेत्र का असर
झारखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Jharkhand Weather Orange Alert) जारी किया है. रांची मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है. इस चक्रवातीय क्षेत्र का प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड के उत्तरी हिस्सों तक देखा जा सकता है. वहीं, कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र दक्षिणी बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़कर अपना प्रभाव दिखा रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 25 से लेकर 28 जुलाई तक रांची जिले में हल्के से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कई हिस्सों पर बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश के साथ में गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है.
- किसान संसद का दूसरा दिन आज
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का नया पड़ाव गुरुवार को शुरू हुआ. दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों ने किसान संसद की शुरुआत की है. शुक्रवार को किसान संसद का दूसरा दिन होगा. किसान संगठनों के मुताबिक, जब तक संसद का मॉनसून सत्र जारी रहेगा, वह हर रोज यहां पर ऐसी ही किसान संसद लगाएंगे.
- बीएसपी आज से शुरू करेगी ब्राह्मण जोड़ो अभियान
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह 23 जुलाई से बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण समुदाय को जोड़ने के लिए अयोध्या से एक कैंपेन लॉन्च करेगी. इस अभियान को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र संभालेंगे.
- Tokyo Olympics की ओपनिंग सेरेमनी आज
टोक्यो ओलंपिक गेम्स(Tokyo Olympics) 2020 आखिरकार आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. आधिकारिक शुरुआत के लिए शुक्रवार शाम को ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसे कोरोना महामारी के चलते बेहद ही सामान्य सा रखा गया है. भारत की तरफ से ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही रहेंगे. आज शाम 4.30 बजे होने वाली ओपनिंग सेरेमनी (Tokyo Olympics Opening Ceremony) में जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे.
- पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज संभालेंगे पद
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) शुक्रवार को उस कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे. नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से एक कुलजीत सिंह नागरा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है.
- राज कुंद्रा की आज होगी पेशी
पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को तीन दिन की पुलिस कस्टडी के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पोर्न फिल्म मामले में उन पर कई आरोप लग चुके हैं. वहीं बीते दिनों एक मॉडल ने भी आरोप लगाये थे, जिसमें मॉडल को न्यूड वीडियो कॉल करने की बात कही गई थी.
- गुरु पूर्णिमा आज
इस साल गुरु पूर्णिमा तिथि 23 जुलाई 2021 को सुबह 10:43 बजे से शुरू होकर 24 जुलाई 2021 की सुबह 08:06 बजे तक रहेगी. इस दिन सुबह जल्दी स्नान करके गुरु के स्थान पर पूजन सामग्री लेकर जाएं. पूजा (Puja) के लिए फूलों की माला, श्रीफल, रोली, जनेउ, दक्षिणा, पंचवस्त्र, फल-मिठाई लें. गुरु के चरण स्पर्श करके उनकी चरण पूजा करें. उन्हें सामर्थ्य अनुसार उपहार दें. गुरु का आशीर्वाद लें.