सीएम हेमंत सोरेन के साहिबगंज दौरे का दूसरा दिन, जनता की सुनेंगे शिकायत
सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचकर सबसे पहले हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया. आज सीएम यहां जनता की शिकायत सुनेंगे.
आंदोलन में आज शामिल होंगे झारखंड के किसान
झारखंड के किसानों का जत्था आज दिल्ली के लिए रवाना होगा. कितने किसान आंदोलन में शामिल होंगे, अभी यह तय नहीं है. 28 दिसंबर से 16 जनवरी तक माले की ओर से व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा.
एएमयू के कार्यक्रम में संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू के स्थापना वर्ष पर आज वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने खुशी जाहिर की है. इससे पहले पीएम रहते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री एएमयू आ चुके हैं.
पीएम मोदी विज्ञान महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में उद्घाटन भाषण देंगे. इस महोत्सव का उद्देश्य जनता को विज्ञान से जोड़ना है.
रांची निगम बोर्ड की बैठक
मेयर आशा लकड़ा ने 22 दिसंबर यानी मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाई है. पहले निगम बोर्ड की बैठक नवंबर के अंतिम सप्ताह में होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से बैठक नहीं हो पाई.
गणित दिवस आज
हर साल 22 दिसंबर को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर गणित दिवस मनाया जाता है. रामानुजन ने फ्रैक्शन, इनफाइनाइट सीरीज, नंबर थ्योरी, मैथमेटिकल एनालिसिस के बारे में उनके योगदान ने गणित में एक उदाहरण स्थापित किया.
21 याचिकाओं पर जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में आज सुनवाई
रोशनी एक्ट के तहत सरकारी जमीन का मालिकाना अधिकार पाने वाले जम्मू कश्मीर के आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका समेत अन्य सभी याचिकाओं पर अब 22 दिसंबर को सुनवाई होगी. रोशनी एक्ट खारिज करने और सरकारी जमीन खाली करवाने के जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए 21 याचिकाएं दायर हुई हैं, जिसमें सरकार की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका भी शामिल है.
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि मंगलवार से 5 जनवरी 2021 तक सभी बड़े शहरों में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा.
आज और कल पानी की कटौती से जूझेगी मुंबई
मुंबई को दो दिन आज और कल पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी. बीएमसी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है कि कुछ रिपेयर का काम होना है, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी नहीं आएगा. जानकारी के मुताबिक, येवई में क्लोरीन इंजेक्शन पाइंट पर मरम्मत होनी है, इसके साथ घाटकोपर की पानी की मुख्य पाइपलाइन में वॉल्व बदले जाने हैं.
किसान आंदोलन का आज 27वां दिन
दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के प्रदर्शन का आज 27वां दिन है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों ने शहीद किसानों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है.