किसानों की भूख हड़ताल
किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया है. स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि 21 दिसंबर यानी सोमवार को कृषि कानूनों के खिलाफ सभी धरनास्थलों पर किसान 24 घंटे का उपवास करेंगे.
महाराष्ट्र के हजारों किसान करेंगे दिल्ली कूच
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र के 20 जिलों से हजारों किसान आज नासिक से दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
झारखंड में खुलेंगे स्कूल
9 महीने बाद सोमवार से झारखंड के स्कूलों में रौनक लौटेगी. हालांकि, स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या सीमित होगी. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ संचालित होंगी.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मामाले में सुनवाई
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि मामले की आज होगी सुनवाई. फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से गोडा सांसद निशिकांत दुबे ने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में सीएम ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.
बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज में पशुपालन पर आज से ट्रेनिंग
रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध वेटनरी कॉलेज में सोमवार से किसानों को पशुपालन पर ट्रेनिंग दी जाएगी. कॉलेज के प्रसार शिक्षा विभाग की ओर से 21 दिसंबर से आयोजित हो रही दस दिवसीय गैर आवासीय ट्रेनिंग में कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी.
रांची आईआईएम में 3 दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत
रांची स्थित आईआईएम संस्थान में आज से 23 दिसंबर तक स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट फॉर्म का तीन दिवसीय 22वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हो रहा है. इस अधिवेशन में दुनिया भर के शिक्षाविद और शोधकर्ता जुटेंगे. ऑनलाइन सेमिनार के जरिए शिक्षाविद एक दूसरे के साथ अनुभव को साझा करेंगे.
15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज अंतिम दिन
रांची के खेलगांव में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन तक जेएसएसपीएस 13 स्वर्ण पद के साथ शीर्ष पर हैं. आज अंतिम दिन बालक और बालिका अंडर 20 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, असम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
हजारीबाग में आज CPI का उपवास कार्यक्रम
हजारीबाग जिला और अनुमंडल कार्यालय पर आज सीपीआई एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम करने जा रही है. इसे लेकर सीपीआई के राज्य सचिव ने जानकारी दी है. 5 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक किसान जागरुकता जत्था पूरे राज्य भर में निकाला जाएगा.
फिल्म अतरंगी की ताजमहल में शूटिंग
अभिनेता अक्षय कुमार, दक्षिण के स्टार धनुष, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को देर रात आगरा पहुंच गए. आज ये ताजमहल पहुंचकर फिल्म अंतरंगी की शूटिंग करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे भारतीय अनुवाद संघ कार्यक्रम का शुभारंभ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के 'भारतीय अनुवाद संघ' परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं 'भारतीय अनुवाद संघ' के संयोजक प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने दी.