- साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में आज कई साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई के लिए याचिकाओं को सूचीबद्ध किया गया है.
- परिवहन कार्यालय का कामकाज ठप
आज से कोरोना के कारण आज से पाकुड़ परिवहन कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया गया. अगले आदेश तक लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा.
- डायलिसिस सेंटर की शुरुआत
गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में आज डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की जाएगी. यहां लोगों को मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.
- शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के प्रतिमा का अनावरण
पलामू में आज शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. लेफ्टिनेंट राजस्थान में अपने तीन दोस्तों को बचाने के दौरान डूब गए थे.
- IPL 2021 का 12वां मुकाबला
आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
- दिल्ली हाई कोर्ट में अति आवश्यक मामलों की सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट में आज से केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई होगी. कोविड के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण वह केवल वर्ष 2021 में दर्ज तत्काल मामलों की सुनवाई करेगा.
- चैती छठ का आखिरी दिन
चैती छठ का आज आखिरी दिन है. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हुआ.
- नवरात्र का आज सातवां दिन
आज चैत्र नवरात्र का सातवां दिन है. आज मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.