CM हेमंत सोरेन 3 विभागों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को यानी 17 दिसंबर को 3 विभागों की समीक्षा करेंगे. इन विभागों में एक्साइज डिपार्टमेंट, लैंड एंड रिफॉर्म डिपार्टमेंट और गृह एवं कारा डिपार्टमेंट शामिल हैं.
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति आज से अनिवार्य
रांची में गुरुवार से सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हवाले से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
बाबूलाल मरांडी की याचिका पर फैसला आने की उम्मीद
दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में आज सुनवाई है. आज अंतरिम राहत पर फैसला आने की उम्मीद है.
टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का आयोजन आज से
जमशेदपुर के टाटा स्टील ग्रुप, पीजीटीआई के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आज से 20 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप की इनामी राशि 1.5 करोड़ रुपये है. इसमें देश के 125 गोल्फ प्रोफेशनल भाग लेंगे.
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आज से इंटरव्यू
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पिछले दिनों हुई शोध प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सफल छात्राओं को विषय वार आज से 19 दिसंबर तक कॉलेज में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है.
झारखंड में और ठंड बढ़ने की संभावना
राजधानी रांची समेत राज्य भर के विभिन्न हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि राज्य में और सर्दी बढ़ सकती है.
रांची में इंटक का राष्ट्रीय अधिवेशन
रांची में गुरुवार और शुक्रवार को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा. इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से डेलीगेट् भाग लेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर होगा. इस सीरीज का पहला डे-नाइट मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज
दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र गुरुवार को आयोजित होगा. दिल्ली सरकार के मुताबिक MCD में 2400 करोड़ रुपये की हेराफेरी पर यह एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई
कृषि कानूनों के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बुधवार को किसान आंदोलन पर हुई सुनवाई में केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस देकर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है.