ETV Bharat / state

15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

आज झारखंड कांग्रेस की सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लातेहार से इसकी शुरुआत करेंगे. आज से टोल नाका पर FASTag हुआ जरूरी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. आज फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा वैभव रेखी के साथ सात फेरे लेंगी.

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:01 AM IST

jharkhand news today of 15 February
15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज से शुरू

आज से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. लातेहार में रामेश्वर उरांव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिला में पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जा रही है. सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन से हर तबके के लोगों को जोड़ने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, सदस्यता अभियान के दौरान अधिक से अधिक युवाओं, किसानों, मजदूरों, व्यवसायियों और महिलाओं को संगठन से जोड़ने की रणनीति बनाई गई है.

  • बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होंगी लड़कियां

पलामू जिला से तमिलनाडु ले जाई जा रहीं आठ लड़कियों को पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी पाई थी. इनमें दो नाबालिग लड़कियों को आज बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. अन्य लड़कियों को तमिलनाडु ले जाने की जानकारी पर जांच होगी.

  • झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई

लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले के कई आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • पुंदाग टोल प्‍लाजा में फास्टैग आज से

रांची से रामगढ़-हजारीबाग सड़क पर पुंदाग टोल प्‍लाजा है. आज से गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों को दोगुना शुल्क देना होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राज्यों को 15 फरवरी से शत-प्रतिशत फास्टैग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • JPSC परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म

झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे. ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च (रात 11.45 बजे) है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च (रात 11.45 बजे) तक होगा. संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एक साथ चार वर्षों वर्ष 2017, वर्ष 2018, वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 तक के लिए होनी है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा दो मई को संभावित है.

  • प्रियंका गांधी का बिजनौर और मेरठ दौरा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी किसान पंचायत में शामिल होंगी और किसान परिवारों से मिलेंगी. बिजनौर में चांदपुर की रामलीला मैदान में किसान महासभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी मेरठ में भी जनसभा करेंगी.

  • आज से FASTag हुआ जरूरी

आज से देश के सभी टोल नाकों पर FASTag जरूरी हो गया है. टोल प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है. सरकार के इस ऐलान के बाद से सभी लोग वाहनों पर FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही NHAI ने साफ किया है कि FASTag को वहीं से रिचार्ज कराएं, जहां से उसे खरीदा हो. यानि जिस बैंक से उसे लिया है वहीं रिचार्ज कराना होगा. 15 फरवरी से NHAI के टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन नहीं होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. जिनके पास FASTag नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल रकम का जुर्माना देना पड़ सकता है.

  • रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा आज से

रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के चौथे चरण के लिए परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित होकर 3 मार्च 2021 तक चलेगा. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा और रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

  • मौसम में बदलाव

एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में एकबार फि‍र से मौसम के बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. देश के कई क्षेत्रों में इसके कारण बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो, 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. वहीं 17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

  • आज दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे. दीया की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को मुंबई में वैभव से होने जा रही है. यह एक निजी कार्यक्रम होगा. इससे पहले 39 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साहिल संघा से शादी की थी. 11 वर्ष तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों अलग हो गए थे.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज से शुरू

आज से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. लातेहार में रामेश्वर उरांव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिला में पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जा रही है. सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन से हर तबके के लोगों को जोड़ने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, सदस्यता अभियान के दौरान अधिक से अधिक युवाओं, किसानों, मजदूरों, व्यवसायियों और महिलाओं को संगठन से जोड़ने की रणनीति बनाई गई है.

  • बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होंगी लड़कियां

पलामू जिला से तमिलनाडु ले जाई जा रहीं आठ लड़कियों को पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी पाई थी. इनमें दो नाबालिग लड़कियों को आज बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. अन्य लड़कियों को तमिलनाडु ले जाने की जानकारी पर जांच होगी.

  • झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई

लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले के कई आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • पुंदाग टोल प्‍लाजा में फास्टैग आज से

रांची से रामगढ़-हजारीबाग सड़क पर पुंदाग टोल प्‍लाजा है. आज से गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों को दोगुना शुल्क देना होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राज्यों को 15 फरवरी से शत-प्रतिशत फास्टैग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • JPSC परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म

झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे. ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च (रात 11.45 बजे) है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च (रात 11.45 बजे) तक होगा. संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एक साथ चार वर्षों वर्ष 2017, वर्ष 2018, वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 तक के लिए होनी है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा दो मई को संभावित है.

  • प्रियंका गांधी का बिजनौर और मेरठ दौरा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी किसान पंचायत में शामिल होंगी और किसान परिवारों से मिलेंगी. बिजनौर में चांदपुर की रामलीला मैदान में किसान महासभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी मेरठ में भी जनसभा करेंगी.

  • आज से FASTag हुआ जरूरी

आज से देश के सभी टोल नाकों पर FASTag जरूरी हो गया है. टोल प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है. सरकार के इस ऐलान के बाद से सभी लोग वाहनों पर FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही NHAI ने साफ किया है कि FASTag को वहीं से रिचार्ज कराएं, जहां से उसे खरीदा हो. यानि जिस बैंक से उसे लिया है वहीं रिचार्ज कराना होगा. 15 फरवरी से NHAI के टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन नहीं होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. जिनके पास FASTag नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल रकम का जुर्माना देना पड़ सकता है.

  • रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा आज से

रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के चौथे चरण के लिए परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित होकर 3 मार्च 2021 तक चलेगा. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा और रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

  • मौसम में बदलाव

एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में एकबार फि‍र से मौसम के बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. देश के कई क्षेत्रों में इसके कारण बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो, 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. वहीं 17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

  • आज दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे. दीया की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को मुंबई में वैभव से होने जा रही है. यह एक निजी कार्यक्रम होगा. इससे पहले 39 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साहिल संघा से शादी की थी. 11 वर्ष तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों अलग हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.