देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..
- पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज
पुलवामा हमले के दो साल पूरे हो गए. आज इस हमले की दूसरी बरसी है. इस मौके पर सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को देश याद कर रहा है. आज ही के दिन 2019 में कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
- गुमला के शहीद विजय सोरेंग किए जा रहे याद
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल गुमला के विजय सोरेंग भी शहीद हुए थे. आज बसिया प्रखंड के विजय सोरेंग का फरसमा गांव उनको याद कर रहा है. पिता को अपने पुत्र की शहादत पर गर्व है. लेकिन उस वक्त हुई घोषणाओं के अमल ना होने पर पिता को दुख है. बलिदानी का गांव आज भी एक सड़क के लिए तरस रहा है. उनके गांव में मूलभूत सुविधा सड़क, पानी का घोर कमी है. शहीद के गांव का विकास नहीं होने का मलाल लोगों को है.
- राष्ट्रीय युवा शक्ति पुलवामा शहीदों को देगा श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों के सम्मान में राष्ट्रीय युवा शक्ति रांची की ओर से सुबह से शाम तक अल्बर्ट एक्का चौक पर उपवास करेंगे. शाम में हजारों दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे साथ ही उनकी वीरगाथा को याद किया जाएगा.
- मंत्री बन्ना गुप्ता का गोड्डा दौरा आज
मंत्री बन्ना गुप्ता आज गोड्डा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री जीपीएल फाइनल और स्वास्थ्य विभाग के भवन का उद्घाटन करेंगे.
- अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का समापन आज
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो जाएगा. इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए प्रतिस्पर्धा में 60 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश कुमार ठाकुर भी इस आयोजन में शामिल होंगे.
- आज गुमला लौटेंगे तमिलनाडु में बनाए गए मजदूर
तमिलनाडु में बंधक बने झारखंड के गुमला जिला के 9 मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने मुक्त करा लिया है. जिसमें 6 मजदूर तमिलनाडु के नामाकल जिला के पुलिस के संरक्षण में हैं. आज सभी मजदूरों के गुमला अपने गांव लौटने के आसार हैं. इनको 13 फरवरी को बस में गुमला के लिए रवाना कर दिया है. इस खबर से परिजनों ने खुशी की लहर है.
- पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह चेन्नई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 14 फरवरी को मेक इन इंडिया मार्क ए1 टैंक भारतीय सेना को सौंपेंगे.
- 18 भारतीय नाविक आज पहुंचेंगे भारत
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि चीन में फंसे 18 भारतीय नाविक आज भारत लौटेंगे. यह दल बुधवार को जापान से रवाना हुआ और भारत पहुंचने पर अपने परिवारों से फिर मिल सकेगा. बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने बताया कि चीन में फंसे एमवी अनास्तासिया पर सवार हमारे 18 नाविक भारत आ रहे हैं. दरअसल मालवाहक जहाज एमवी अनास्तासिया सितंबर 2020 में चीन के तट पर फंस गया था.
- आज से शुरू होगी डेली स्पेशल ट्रेन
हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली दैनिक स्पेशल ट्रेन 02279-02280 लगभग 10 महीने बाद आज से फिर शुरू हो रही है. पुणे से यह ट्रेन 14 फरवरी की शाम छह बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और 15 फरवरी की रात 11 बजकर 43 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन 16 फरवरी की रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 17 फरवरी की रात एक बजकर 53 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.
- GATE 2021 की परीक्षा आज
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने 6 और 7 फरवरी, 2021 को 17 विषयों के लिए GATE 2021 परीक्षाओं का सफल आयोजन किया था. बाकी 10 विषयों की परीक्षा 13 फरवरी को ली गई. कुछ विषयों की परीक्षा आज ली जा रही है. आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.