दुर्गा पूजा को लेकर साहिबगंज प्रशासन की बैठक आज
दुर्गा पुजा को सफल बनाने को लेकर आज साहिबगंज प्रशासन की ओर से जिलास्तरीय बैठक आजोजित की गई है. बैठक में कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने के साथ साथ भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
जी-20 शिखर सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में अफगानिस्तान पर तालिबान की ओर से कब्जा किए जाने के बाद वहां की समग्र स्थिति पर व्यापक मंथन किए जाने की संभावना है.
आज मां कालरात्रि की पूजा
आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. यह दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि की पूजा से अज्ञात भय, शत्रु भय और मानसिक तनाव नष्ट होता है. इसके साथ ही मां कालरात्रि की पूजा नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करती है.
कोयला घोटाला मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई
कोयला घोटाला मामले की सुनवाई आज पटियाला कोर्ट में होगी. सुनवाई को दौरान रुजीरा बनर्जी को कोर्ट में पेश होना है.
वर्ल्ड आर्थराइटिस डे आज
प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस यानी वर्ल्ड आर्थराइटिस डे के रूप में मनाते हैं. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद गठिया रोग से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम
'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने दोबारा शुरू कर रही है. इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो रही है. कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे, जहां वे आम लोगों की समस्या सुनेंगे.
एनएचएम कर्मियों की हड़तला आज से
स्टेट प्रोग्राम मैनेजर को हटाने के विरोध में आज से एनएचएम कर्मी हड़ताल पर जाएंगे. इससे पहले इन कर्मियों ने सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया था.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.
आरटीआई कार्यकर्ताओं का आज धरना
भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और आरटीआई कार्यकर्ताओं की ओर से आज झारखंड राजभवन के समीप धरना दिया जाएगा. राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त की बहाली नहीं होने और सभी दलों की चुप्पी को लेकर यह धरना दिया जा रहा है.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे आज पहुंचेंगे श्रीलंका
भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे श्रीलंका के अपने समकक्ष जनरल शावेंद्र सिल्वा के निमंत्रण पर पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा पर आज श्रीलंका आएंगे. श्रीलंकाई नौसेना ने यह जानकारी दी हैं.