झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु...फटाफट अंदाज में.
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू
आज से शुरु हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण. 45 से अधिक उम्र के लोगों मिलेगी खुराक. भारत में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन. लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर 250 रुपये में वैक्सीन दी जाएगी.
जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीनेशन
जमशेदपुर में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आज से दी जाएगी कोरोना वैक्सीन. पूर्वी सिंहभूम में बनाए गए हैं 15 सेंटर. जबकि ब्लॉक स्तर पर बनाए गए हैं 9 वैक्सीन सेंटर. इसके अलावा 28 निजी अस्पतालों में भी बनाए गए हैं वैक्सीन सेंटर्स.
पाकुड़ में आरटीपीसीआर जांच
पाकुड़ के महेशपुर, पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया प्रखंड में अभियान चलाकर 60 हजार लोगों की कराई जाएगी आरटीपीसीआर जांच. पॉजिटिव मरीजों को कराया जाएगा कोविड सेंटर में भर्ती. देश समेत झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू.
बंगाल में तीसरे चरण का मतदान
बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग आज, नंदीग्राम में धारा-144 और सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियां तैनात. दूसरे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम सीट भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने..सामने हैं.
आज से खुलेगा आंगनबाड़ी केंद्र
झारखंड में आज खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र. कोविड-19 के गाइडलाइन का होगा पालन. कोरोना प्रकोप के कारण पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र बंद है. अब 3 साल से लेकर 6 साल तक के नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करेंगे.
इंटक निकालेगी रथ यात्रा
इंटक आज पूरे देश में निकालेगी रथ यात्रा. तीनों कृषि कानून और तीनों श्रम कानून के विरोध में करेगी प्रदर्शन. केंद्र सरकार ने 47 श्रम कानूनों को हटाकर 4 लेबर कोड़ लाया है.
सीबीएसई स्कूलों में आज से पढ़ाई शुरू
सीबीएसई स्कूलों में आज से शुरू होगी नई कक्षाएं. कोरोना महामारी के कारण लगभग 10 महीने तक देशभर में ज्यादातर स्कूल बंद रहे. कक्षा 8 तक के छात्रों के अधिकांश स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन शिक्षा जारी. सीबीएसई के स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र में कोई देरी नहीं होगी.
ऑल इंडिया टूरिस्ट ऑथराइजेशन एंड परमिट रूल्स आज से लागू
ऑल इंडिया टूरिस्ट ऑथराइजेशन एंड परमिट रूल्स 2021 के लिए नियम जारी. नए नियम आज से लागू. वहीं सभी मौजूदा परमिट उनकी वैध सीमा तक वैध रहेंगे. परमिट के नए नियमों से देश के राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने में मिलेगी खासी मदद. राज्य सरकारों के राजस्व में भी होगी बढ़ोतरी.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे आज से शुरू
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से शुरू हो रहा परिचालन. यात्रियों को होगा फायदा. मेरठ से दिल्ली का सफर होगा आसान.
विराट कोहली आज प्रैक्टिस के लिए आरसीबी से जुड़ेंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आज टीम से जुड़ेंगे. टीम दो दिन बाद चेन्नई में शुरू करेगी ट्रेनिंग कैंप. आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.