ETV Bharat / state

रायपुर गए झारखंड के विधायक रांची लौटे, रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे - ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत चुनाव आयोग

रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से रांची लौट आए हैं. उनकी फ्लाइट ने शाम 4.10 बचे रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से विधायक रांची सर्किट हाउस रवाना हुए. यहीं से सभी विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन भी सर्किट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने विधायकों से मुलाकात की.

Jharkhand MLAs return
झारखंड के विधायक कुछ देर में लौटेंगे रांची
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 8:11 PM IST

रांचीः रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से रांची लौट आए हैं. उनकी फ्लाइट ने शाम 4.10 बचे रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से सभी विधायक रिमझिम के बीच बस से कचहरी स्थित सर्किट हाउस रवाना हुए. यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचे थे और विधायकों से मुलाकात की. सोमवार को यहीं से सभी विधायक बस से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इससे पहले रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से बस से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. फिर यहां से रांची के लिए उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल

बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खुद को पत्थर खदान आवंटन करने के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत चुनाव आयोग के राज्यपाल रमेश बैस को सिफारिश सौंपने के बाद राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी. इसके बाद 30 अगस्त को रांची से महागठबंधन के विधायक रायपुर ले जाए गए थे. वे यहां मेफेयर रिसॉर्ट रायपुर में रूके थे. कुछ विधायक मंत्री पहले ही लौट आए थे, अब बाकी विधायक भी पांच दिनों के बाद 4 सितंबर को रांची लौट आए हैं.

देखें पूरी खबर
रांची एयरपोर्ट से सभी विधायकों को बसों से सीधा सर्किट हाउस ले जाया गया. अब ये विधायक पांच सितंबर को साथ झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए जाएंगे. हालांकि शिक्षक दिवस पर आयोजित हो रहे विशेष सत्र को लेकर विधायकों ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से कोई बात नहीं की. इसके बाद कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक रांची एयरपोर्ट से बस पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
Jharkhand MLAs return
रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक रहेगी पुलिस की निगरानी

सुरक्षा के कड़े इंतजामः इस बीच सीएम आवास से लेकर विधानसभा भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसको लेकर रूरल एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

रांचीः रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से रांची लौट आए हैं. उनकी फ्लाइट ने शाम 4.10 बचे रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से सभी विधायक रिमझिम के बीच बस से कचहरी स्थित सर्किट हाउस रवाना हुए. यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचे थे और विधायकों से मुलाकात की. सोमवार को यहीं से सभी विधायक बस से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इससे पहले रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से बस से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. फिर यहां से रांची के लिए उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल

बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खुद को पत्थर खदान आवंटन करने के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत चुनाव आयोग के राज्यपाल रमेश बैस को सिफारिश सौंपने के बाद राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी. इसके बाद 30 अगस्त को रांची से महागठबंधन के विधायक रायपुर ले जाए गए थे. वे यहां मेफेयर रिसॉर्ट रायपुर में रूके थे. कुछ विधायक मंत्री पहले ही लौट आए थे, अब बाकी विधायक भी पांच दिनों के बाद 4 सितंबर को रांची लौट आए हैं.

देखें पूरी खबर
रांची एयरपोर्ट से सभी विधायकों को बसों से सीधा सर्किट हाउस ले जाया गया. अब ये विधायक पांच सितंबर को साथ झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए जाएंगे. हालांकि शिक्षक दिवस पर आयोजित हो रहे विशेष सत्र को लेकर विधायकों ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से कोई बात नहीं की. इसके बाद कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक रांची एयरपोर्ट से बस पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
Jharkhand MLAs return
रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक रहेगी पुलिस की निगरानी

सुरक्षा के कड़े इंतजामः इस बीच सीएम आवास से लेकर विधानसभा भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसको लेकर रूरल एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.