ETV Bharat / state

35 हजार डेली कमरे का किराया, जिस रिसॉर्ट में ठहरे हैं हेमंत के विधायक, जानिए कांग्रेस को क्यों है पसंद - रांची न्यूज

झारखंड राजनीतिक संकट (Jharkhand political crisis) और गहराता नजर आ रहा है. रांची से यूपीए के विधायक रायपुर शिफ्ट हो गए हैं. वहां पर एक रिसॉर्ट में कई कमरे 30 और 31 अगस्त के लिए बुकिंग की गई है. जानिए उस रिसॉर्ट के कमरे के एक दिन का किराया.

specialty of Raipur Mayfair resort
specialty of Raipur Mayfair resort
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:28 PM IST

रायपुर/रांची: झारखंड में सियासी हलचल (Jharkhand political crisis) के बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायक और मंत्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट हो चुके हैं. विशेष विमान से यूपीए के 31 विधायक और मंत्री रांची एयरपोर्ट से रायपुर पहुंचे. रायपुर से मिली सूचना के अनुसार, वहां मेफेयर रिसॉर्ट में उनके लिए 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग (Rooms Booked for MLAs at Raipur Mayfair resort) की गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Crisis: यूपीए के 31 विधायक और मंत्रियों का कुनबा पहुंचा रायपुर, सीएम समेत कई मंत्री रांची में ही रूके

रिसॉर्ट में हैं चार स्वीमिंग पूल: रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में यूपीए विधायकों के रुकने का इंतजाम किया गया है, यर रिसॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से वहां फिलहाल 24 कमरे बुक कराए जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि विधायकों की सहूलियत के अनुसार कुछ और कमरे बुक कराये जा सकते हैं. यह रिसॉर्ट अपने चार स्वीमिंग पूल के लिए जाना जाता है.

देखें वीडियो

35 हजार तक के हैं कमरे: मेफेयर रिसॉर्ट के कमरे बेहत आलिशान हैं, इसके कमरों का किराया 35 सौ से 35 हजार तक बताया जाता है. रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनाती की सूचना है. अफसरों की तैनाती को लेकर एसपी ने बकायदा पत्र भी जारी किया है. रिसॉर्ट के कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था. यहां रह रहे मेहमानों को सोमवार को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था.

कांग्रेस को पसंद है मेफेयर: छत्तीसगढ़ में काग्रेस की सरकार है और इस राज्य से अलग जब दूसरे राज्य में कांग्रेस फंसती हुई नजर आती है, तब उनके विधायक छत्तीसगढ़ की ओर रुख करते हैं. इससे पहले राज्यसभा चुनाव 2022 में भी हरियाणा कांग्रेस के विधायक यहां आकर ठहरे थे. यहां पर आने के बाद विधायक महफूज माने जाते हैं.

रायपुर/रांची: झारखंड में सियासी हलचल (Jharkhand political crisis) के बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायक और मंत्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट हो चुके हैं. विशेष विमान से यूपीए के 31 विधायक और मंत्री रांची एयरपोर्ट से रायपुर पहुंचे. रायपुर से मिली सूचना के अनुसार, वहां मेफेयर रिसॉर्ट में उनके लिए 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग (Rooms Booked for MLAs at Raipur Mayfair resort) की गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Crisis: यूपीए के 31 विधायक और मंत्रियों का कुनबा पहुंचा रायपुर, सीएम समेत कई मंत्री रांची में ही रूके

रिसॉर्ट में हैं चार स्वीमिंग पूल: रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में यूपीए विधायकों के रुकने का इंतजाम किया गया है, यर रिसॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से वहां फिलहाल 24 कमरे बुक कराए जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि विधायकों की सहूलियत के अनुसार कुछ और कमरे बुक कराये जा सकते हैं. यह रिसॉर्ट अपने चार स्वीमिंग पूल के लिए जाना जाता है.

देखें वीडियो

35 हजार तक के हैं कमरे: मेफेयर रिसॉर्ट के कमरे बेहत आलिशान हैं, इसके कमरों का किराया 35 सौ से 35 हजार तक बताया जाता है. रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनाती की सूचना है. अफसरों की तैनाती को लेकर एसपी ने बकायदा पत्र भी जारी किया है. रिसॉर्ट के कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था. यहां रह रहे मेहमानों को सोमवार को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था.

कांग्रेस को पसंद है मेफेयर: छत्तीसगढ़ में काग्रेस की सरकार है और इस राज्य से अलग जब दूसरे राज्य में कांग्रेस फंसती हुई नजर आती है, तब उनके विधायक छत्तीसगढ़ की ओर रुख करते हैं. इससे पहले राज्यसभा चुनाव 2022 में भी हरियाणा कांग्रेस के विधायक यहां आकर ठहरे थे. यहां पर आने के बाद विधायक महफूज माने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.