रांची: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार यानी 09 अप्रैल से तीन दिवसीय रांची प्रवास पर रहेंगे. भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी सेवा विमान से रविवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली से रांची पहुंचेंगे. इस दौरान 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय घेराव में वे शामिल होंगे.
रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लक्ष्मीकांत बाजपेयी सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां 11 अप्रैल को होने वाले हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन की तैयारी से संबंधित जानकारी लेंगे. नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लेंगे. अपने 3 दिनों के इस प्रवास में लक्ष्मीकांत वाजपेयी पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम एवं झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी विचार विमर्श करेंगे.
झारखंड मंत्रालय घेराव एतिहासिक बनाने में जुटी बीजेपी: 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय घेराव को एतिहासिक बनाने में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. पार्टी के विभिन्न मोर्चा एवं इकाइयों के द्वारा जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक में बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
राजधानी रांची में प्रदेश भाजपा द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ नारों से लिखा बड़े-बड़े होर्डिंग्स विभिन्न चौक चौराहों पर लगने शुरू हो गए हैं. चाहे वह सहजानंद चौक हो या रातू रोड चौक या अल्बर्ट एक्का चौक या फिर बिरसा चौक सभी जगह पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान होर्डिंग्स के माध्यम से किया जा रहा है. 11 अप्रैल को होने वाले इस आंदोलन में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे पार्टी के सभी विधायक, सांसद और विभिन्न संगठन मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे.
मुद्दा विहीन भाजपा: झारखंड समेत पूरे देश में भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा घेरे जाने पर आम लोगों को दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से षडयंत्र रचा जा रहा है. इसी के तहत भाजपा प्रदेश कमेटी द्वारा 11 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन, सचिवालय घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह बाते है झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र से झारखंड को मिलने वाले अनुदान, लोगों को पीने के लिए पानी, अनाज उपलब्धता जैसे प्रमुख समस्याओं से बचने के लिए आम जनमानस के भटकाव को लेकर दिखावा करने भाजपा द्वारा सचिवालय घेराव किया जा रहा है. लेकिन जनता भी जानती है कि केवल ध्यान भटकाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो विफल होगा.