रांची: झारखंड सरकार के मंत्री सीपी सिंह को फोन पर धमकी दी गई है. इसकी शिकायत मंत्री ने राजधानी के लालपुर थाने में दर्ज कराई है.
![person Abused minister cp singh on phone in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4136196_cpsingh.jpg)
शिकायत में मंत्री सीपी सिंह ने लिखा है कि बुधवार की दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपने आपको बैंक मैनेजर बताया. इसके बाद उसने कहा कि आपका अकाउंट बंद हो गया है, अगर आप अपना अकाउंट दोबारा खुलवाना चाहते हैं तो अपना खाता संख्या और आधार कार्ड दोनों बताइए.
इस बात को लेकर मंत्री सीपी सिंह ने फोन करने वालों को धन्यवाद कहा. इतना सुनते ही बैंक मैनेजर बनकर बात कर रहे व्यक्ति ने मंत्री सीपी सिंह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद मंत्री ने फोन कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. इस मामले को लेकर लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. जिस व्यक्ति ने मंत्री सीपी सिंह को कॉल किया था, उसकी डिटेल निकाली जा रही है.