ETV Bharat / state

Jharkhand Budget Session: LPG के दामों पर झारखंड के नेताओं की प्रतिक्रिया, कहा- ये जनता पर महंगाई की मार है - गैस सिलेंडर के दाम

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा को लेकर झारखंड के सत्ता पक्ष के निशाने पर भाजपा और केंद्र सरकार है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कहां हैं बहन स्मृति ईरानी. बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार अपना टैक्स कम करके जनता को राहत पहुंचाए.

Politicians reaction over Jharkhand Budget
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 7:08 AM IST

देखें वीडियो

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र लगातार जारी है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 3 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे. लेकिन इससे पहले देश में घरेलू एलपीजी और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेताओं में उबाल है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों के साथ साथ निर्दलीय विधायक सरयू राय ने नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ें- BUDGET Session: सीएम के संबोधन के दौरान भाजपा का सदन से वाकआउट, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- दे आर भगोड़े

घरेलू गैस सिलेंडर और एलपीजी के व्यवसायिक सिलेंडर के दाम पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं. एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 केजी) के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने महंगाई की मार झेल रही जनता पर अत्याचार करार दिया है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के व्यवसाय में भारी मुनाफा कंपनियां कमा रही है तो दूसरी ओर जनता को राहत देने की जगह बेवजह का जोर डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार, उज्ज्वला योजना में गैस चूल्हा से लेकर सिलेंडर तक दे रही है तो दूसरी ओर एलपीजी के दाम बढ़ा रही है. ऐसे में तो गरीब और मध्यम वर्ग के लोग तो सिलेंडर पर सूटकेस रखेंगे.

केंद्र सरकार को गरीबों से कुछ लेना देना नहीं- चंपई सोरेनः वहीं एलपीजी के दाम में एक बार में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर झामुमो नेता और मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार को गरीबों से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी का नाम लेकर कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के हितों को देखती है. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा के विधायक इसलिए सदन से बाहर निकल गए क्योंकि उन्हें लगा होगा कि गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सत्ता पक्ष भी सवाल खड़ा करेगा.

विधानसभा के बाहर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खोजने लगे मंत्री बन्ना गुप्ताः गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बहन स्मृति ईरानी कहां हैं. जब यूपीए सरकार में गैस के दाम बढ़ते थे तब वह सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करती थीं, अब वह कहां हैं?

हेमंत सरकार अपने हिस्से का टैक्स कम करके जनता को दे राहत- भाजपाः घरेलू एलपीजी गैस के दाम के बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेताओं द्वारा हाय तौबा मचाये जाने पर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपने हिस्से का टैक्स कम करके जनता को राहत पहुंचाए. नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों में जितना टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाती है उतना ही टैक्स झारखंड में लगाये तो जनता को राहत मिल जाएगी.

देखें वीडियो

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र लगातार जारी है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव 3 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे. लेकिन इससे पहले देश में घरेलू एलपीजी और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेताओं में उबाल है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों के साथ साथ निर्दलीय विधायक सरयू राय ने नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ें- BUDGET Session: सीएम के संबोधन के दौरान भाजपा का सदन से वाकआउट, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- दे आर भगोड़े

घरेलू गैस सिलेंडर और एलपीजी के व्यवसायिक सिलेंडर के दाम पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं. एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 केजी) के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने महंगाई की मार झेल रही जनता पर अत्याचार करार दिया है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के व्यवसाय में भारी मुनाफा कंपनियां कमा रही है तो दूसरी ओर जनता को राहत देने की जगह बेवजह का जोर डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार, उज्ज्वला योजना में गैस चूल्हा से लेकर सिलेंडर तक दे रही है तो दूसरी ओर एलपीजी के दाम बढ़ा रही है. ऐसे में तो गरीब और मध्यम वर्ग के लोग तो सिलेंडर पर सूटकेस रखेंगे.

केंद्र सरकार को गरीबों से कुछ लेना देना नहीं- चंपई सोरेनः वहीं एलपीजी के दाम में एक बार में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर झामुमो नेता और मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार को गरीबों से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी का नाम लेकर कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के हितों को देखती है. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा के विधायक इसलिए सदन से बाहर निकल गए क्योंकि उन्हें लगा होगा कि गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सत्ता पक्ष भी सवाल खड़ा करेगा.

विधानसभा के बाहर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खोजने लगे मंत्री बन्ना गुप्ताः गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बहन स्मृति ईरानी कहां हैं. जब यूपीए सरकार में गैस के दाम बढ़ते थे तब वह सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करती थीं, अब वह कहां हैं?

हेमंत सरकार अपने हिस्से का टैक्स कम करके जनता को दे राहत- भाजपाः घरेलू एलपीजी गैस के दाम के बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेताओं द्वारा हाय तौबा मचाये जाने पर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपने हिस्से का टैक्स कम करके जनता को राहत पहुंचाए. नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों में जितना टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाती है उतना ही टैक्स झारखंड में लगाये तो जनता को राहत मिल जाएगी.

Last Updated : Mar 2, 2023, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.