ETV Bharat / state

रांची में भी 'अंखफोड़वा कांड', झारखंड जगुआर के जवान पर हमला कर दोनों आंखें फोड़ी गई

रांची में झारखंड जगुआर के जवान पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है.

रांची में भी 'अंखफोड़वा कांड', झारखंड जगुआर के जवान पर हमला कर दोनों आंखें फोड़ी गई
घायल जवान
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:00 PM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सर्वोदय स्कूल के समीप झारखंड जगुआर के जवान दयानंद यादव पर गुरुवार को दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है. खून से लथपथ हाल में पुलिस ने घायल जवान को रिम्स भेजा, जहां जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

एसआईटी का गठन

दूसरी तरफ इस हमले में किसका हाथ है, कौन हमला में शामिल रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. इसमें हटिया एएसपी विनीत कुमार, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, साइबर डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर और तुपुदाना ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, घटना के बाद जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडिदेशी रिम्स पहुंचे थे. घायल जवान जगुआर में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वह पूर्व में धुर्वा में रहते थे और फिलहाल रातू के तिलता चौक पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाले हैं. इधर, चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा कर अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की.

और पढ़ें- जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक, सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से सुना

अचानक जवान को पीटने लगे अपराधी

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जवान दयानंद यादव बाइक से एक युवक के साथ धुर्वा आदर्श नगर पहुंचा था. इस बीच कार में आए अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया और लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से खूब पीटा. इस दौरान उसके साथ मौजूद युवक भी वहां से फरार हो गया. मारपीट की सूचना धुर्वा पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में पड़े जवान को उठाकर रिम्स भेजा. जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सीबी सहाय के अनुसार जवान को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जवान के दोनों आंख क्षतिग्रस्त हो गई है.

साथ आए युवक की मिलीभगत की आशंका

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जो युवक जवान के साथ बाइक पर मौजूद था. उसे मारपीट करने वाले युवक ही अपने साथ ले गए. मौके पर जवान की बाइक और लाठी पड़ी थी. लाठी देखकर लग रहा था कि वह कुदाल का बेट है. इससे पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि मारपीट करने वालों के साथ वह मिला हुआ था. पुलिस उसका भी पता लगा रही है. फिलहाल जवान की पत्नी से पुलिस ने संपर्क की है. पत्नी बिहार के मुंगेर से रांची के लिए चल चुकी है.

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सर्वोदय स्कूल के समीप झारखंड जगुआर के जवान दयानंद यादव पर गुरुवार को दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है. खून से लथपथ हाल में पुलिस ने घायल जवान को रिम्स भेजा, जहां जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

एसआईटी का गठन

दूसरी तरफ इस हमले में किसका हाथ है, कौन हमला में शामिल रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. इसमें हटिया एएसपी विनीत कुमार, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, साइबर डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर और तुपुदाना ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, घटना के बाद जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडिदेशी रिम्स पहुंचे थे. घायल जवान जगुआर में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वह पूर्व में धुर्वा में रहते थे और फिलहाल रातू के तिलता चौक पर रह रहे हैं. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाले हैं. इधर, चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा कर अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की.

और पढ़ें- जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक, सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से सुना

अचानक जवान को पीटने लगे अपराधी

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जवान दयानंद यादव बाइक से एक युवक के साथ धुर्वा आदर्श नगर पहुंचा था. इस बीच कार में आए अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया और लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से खूब पीटा. इस दौरान उसके साथ मौजूद युवक भी वहां से फरार हो गया. मारपीट की सूचना धुर्वा पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में पड़े जवान को उठाकर रिम्स भेजा. जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सीबी सहाय के अनुसार जवान को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जवान के दोनों आंख क्षतिग्रस्त हो गई है.

साथ आए युवक की मिलीभगत की आशंका

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जो युवक जवान के साथ बाइक पर मौजूद था. उसे मारपीट करने वाले युवक ही अपने साथ ले गए. मौके पर जवान की बाइक और लाठी पड़ी थी. लाठी देखकर लग रहा था कि वह कुदाल का बेट है. इससे पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि मारपीट करने वालों के साथ वह मिला हुआ था. पुलिस उसका भी पता लगा रही है. फिलहाल जवान की पत्नी से पुलिस ने संपर्क की है. पत्नी बिहार के मुंगेर से रांची के लिए चल चुकी है.

Intro:झारखंड जगुआर के जवान पर हमला , स्थिति गंभीर ,दोनो आंखे फोड़ी गई

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सर्वोदय स्कूल के समीप झारखंड जगुआर के जवान दयानंद यादव पर गुरुवार को दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की। इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है। खून से लथपथ हाल में पुलिस ने घायल जवान को रिम्स भेजा। रिम्स में जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

एसआईटी का गठन
दूसरी तरफ इस हमले में किसका हाथ है, कौन हमला में शामिल रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है। मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी सौरभ  के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है। इसमें हटिया एएसपी विनीत कुमार, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, साइबर डीएसपी, धुर्वा, जगन्नाथपुर और तुपुदाना ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इधर, घटना के बाद जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडिदेशी रिम्स पहुंचे थे।घायल जवान जगुआर में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत है। वह पूर्व में धुर्वा में रहता था। फिलहाल रातू के तिलता चौक पर रहता है। मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाला। इधर, चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की।
           
अचानक जवान को पीटने लगे अपराधी :
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जवान दयानंद यादव बाइक से एक युवक के साथ धुर्वा आदर्श नगर पहुंचा था। इसबीच ओमनी में आए अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से खूब पीटा गया। इस दौरान उसके साथ मौजूद युवक भी वहां से फरार हो गया। मारपीट की सूचना धुर्वा पुलिस को मिली। मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में पड़े जवान को उठाकर रिम्स भेजा। जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है। रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सीबी सहाय के अनुसार जवान को गंभीर चोट लगी है। आंख में गंभीर चोट लगी है। बताया जा रहा है आंख क्षतिग्रस्त हो गई है।

साथ आए युवक की मिलीभगत की आशंका :
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जो युवक जवान के साथ बाइक में मौजूद था। उसे मारपीट करन ेवाले युवक ही अपने साथ ले गए। मौके पर जवान की बाइक और लाठी पड़ी थी। लाठी देखकर लग रहा था कि वह कुदाल का बेट है। इससे पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि मारपीट करने वालों के साथ वह मिला हुआ था। पुलिस उसका भी पता लगा रही है। फिलहाल जवान की पत्नी से पुलिस ने संपर्क की। पत्नी बिहार के मुंगेर से रांची के लिए चल चुकी है। रांची पहुंचने के बाद पुलिस उससे जानकारी लेगी। इसके बाद पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी।

बाइट - सौरभ , सिटी एसपी ,राँचीBody:1Conclusion:2

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.