रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को छह जिलों में नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) की नियुक्ति की है. इसको लेकर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इसके तहत झालसा के सदस्य सचिव अरूण कुमार राय को हजारीबाग, फेमली कोर्ट देवघर के जज निकेश कुमार सिन्हा को रामगढ़, लेबर कोर्ट रांची के संजय कुमार चौधरयावी को गुमला, बोकारो फेमिली कोर्ट के प्रदीप कुमार चौबे को डाल्टनगंज का प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, धनबाद लेबर कोर्ट के वीरेंद्र कुमार तिवारी को कोडरमा और हाई कोर्ट के राम शर्मा को दुमका का प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.