रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता एसआर दास के निधन से अधिवक्ताओं में शोक व्यक्त हो गया है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय, न्यायाधीश आनंद सेन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके पीपी कंपाउंड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उनके आवास पर अधिवक्ताओं का आना जाना हो रहा है. उन्हें चेस्ट पेन होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और इलाज के दौरान निधन हो गया.
इसे भी पढ़ें: देवघरः पुलिस ने 13 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
एसआर दास झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता थे और वर्तमान में रांची व्यवहार न्यायालय में ईडी के भी अधिवक्ता थे. कई मामले में उन्होंने व्यवहार न्यायालय में ईडी का पक्ष रखा है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और अन्य के खिलाफ जो ईडी के ओर से याचिका दायर है, उन सभी याचिका में उन्होंने पक्ष रखा है. अचानक चेस्ट पेन होने के बाद उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे हैं. उनका बड़ा बेटा एके दास झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं, वह भी झारखंड हाई कोर्ट में ईडी के अधिवक्ता है.