ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट ने साल 2020 में दिए कौन-कौन चर्चित फैसले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:28 PM IST

झारखंड हाईकोर्ट के सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण फैसलों में से एक झारखंड सरकार के नियोजन नीति को असंवैधानिक करार देते हुए अदालत के पूर्ण पीठ ने रद्द कर दिया. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है.

jharkhand-high-court-made-many-decisions-in-year-2020
झारखंड हाईकोर्ट

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण फैसलों में से एक झारखंड सरकार के नियोजन नीति को असंवैधानिक करार देते हुए झारखंड हाईकोर्ट के पूर्ण पीठ ने रद्द कर दिया. वहीं बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है. उन्हें बेल दिया गया. जेवीएम से बीजेपी में आए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष के ओर से दलबदल मामले में जारी नोटिस पर तत्काल रोक लगा दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को स्वतः नोटिस जारी करने का अधिकार है या नहीं इस बिंदु पर सुनवाई हो रही है.

देखें पूरी खबर

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की जमानत याचिका खारिज
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की एनटीपीसी जमीन अधिग्रहण के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. जेवीएम से कांग्रेस में आए नेता प्रदीप यादव को अपनी ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण के आरोप में, कंपनी के जमीन अधिग्रहण में सरकारी कार्य में दखल देने के आरोप सहित कई मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. उनकी जमानत याचिका को मंजूर किया गया.

पूर्व सांसद को झारखंड हाईकोर्ट से झटका

बिहार के बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को विधायक हत्याकांड मामले में उम्रकैद की दी गई सजा के खिलाफ अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए उनकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखते हुए अपील याचिका को खारिज कर दिया. पूर्व सांसद को झारखंड हाईकोर्ट के इस आदेश से झटका लगा.

इसे भी पढे़ं: देवघर: नए साल में पर्यटन स्थल पर जुटने लगे सैलानी, ताक पर कोरोना गाइडलाइन


पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका खारिज
मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहे आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और ईडी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके कारण मंत्री को फिर से जेल जाना पड़ा.


ढुल्लू महतो को राहत
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक ढुल्लू महतो का अपने ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण मामले में और अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत दिए जाने का आदेश दिया, जिससे उन्हें राहत मिला.

कई विधायकों और सांसदों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई जारी
बिहार के पूर्व मंत्री अलकतरा घोटाला में आरोपी इलियास हुसैन और राज्य के कई विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई चल रही है, फैसला आने बाकी हैं, अब नए वर्ष में फैसला आएगा.

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण फैसलों में से एक झारखंड सरकार के नियोजन नीति को असंवैधानिक करार देते हुए झारखंड हाईकोर्ट के पूर्ण पीठ ने रद्द कर दिया. वहीं बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है. उन्हें बेल दिया गया. जेवीएम से बीजेपी में आए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष के ओर से दलबदल मामले में जारी नोटिस पर तत्काल रोक लगा दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को स्वतः नोटिस जारी करने का अधिकार है या नहीं इस बिंदु पर सुनवाई हो रही है.

देखें पूरी खबर

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की जमानत याचिका खारिज
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की एनटीपीसी जमीन अधिग्रहण के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. जेवीएम से कांग्रेस में आए नेता प्रदीप यादव को अपनी ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण के आरोप में, कंपनी के जमीन अधिग्रहण में सरकारी कार्य में दखल देने के आरोप सहित कई मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. उनकी जमानत याचिका को मंजूर किया गया.

पूर्व सांसद को झारखंड हाईकोर्ट से झटका

बिहार के बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को विधायक हत्याकांड मामले में उम्रकैद की दी गई सजा के खिलाफ अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए उनकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखते हुए अपील याचिका को खारिज कर दिया. पूर्व सांसद को झारखंड हाईकोर्ट के इस आदेश से झटका लगा.

इसे भी पढे़ं: देवघर: नए साल में पर्यटन स्थल पर जुटने लगे सैलानी, ताक पर कोरोना गाइडलाइन


पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका खारिज
मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहे आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और ईडी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके कारण मंत्री को फिर से जेल जाना पड़ा.


ढुल्लू महतो को राहत
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक ढुल्लू महतो का अपने ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण मामले में और अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत दिए जाने का आदेश दिया, जिससे उन्हें राहत मिला.

कई विधायकों और सांसदों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई जारी
बिहार के पूर्व मंत्री अलकतरा घोटाला में आरोपी इलियास हुसैन और राज्य के कई विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई चल रही है, फैसला आने बाकी हैं, अब नए वर्ष में फैसला आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.