रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के जज को पहली बार ऑनलाइन विदाई दी गई है. न्यायाधीश बीबी मंगलमूर्ति के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन गुगल मीट के माध्यम से सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए भावविनी विदाई दी गई.
सदैव सहयोग करने को लेकर उनकी सराहना
इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति की ओर से किए गए महत्वपूर्ण फैसले का स्मरण करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार ने उनकी ओर से किए गए महत्वपूर्ण फैसले को सराहा और उनके मृदुभाषी और अधिवक्ताओं को सदैव सहयोग करने को लेकर उनकी सराहना की. वरीय अधिवक्ता मधुसूदन मित्तल ने न्यायमूर्ति को बार फ्रेंडली बता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. महासचिव नवीन कुमार ने उनके कार्यकाल को बहुत ही बेहतरीन और सुखद बताया. कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने उनके कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि माननीय न्यायमूर्ति के मधुर मुस्कान और अधिवक्ताओं के प्रति अगाध प्रेम और सहयोग की भावना सदैव ही स्मरणीय रहेंगे और रेरा कोर्ट में नयी पारी की शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी.
और पढ़ें- दिव्यांग को पेंशन नहीं मिलने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, डीसी को जांच कर पेंशन भुगतान का आदेश
बता दें, कि न्यायमूर्ति बीबी मंगलमूर्ति ने ऑनलाइन जुड़े सैकड़ों अधिवक्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'मैं झारखंड उच्च न्यायालय के सेवा से अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहा हूं, अब नई जिम्मेदारी के लिए तत्पर हूं, मैं सदैव ही बार के प्रति संवेदनशील रहा हूं और आगे भी मेरा स्नेह बार के प्रति बना रहेगा.