रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की 85 वर्षीय वयोवृद्ध माता का निधन हो गया. डोरंडा स्थित न्यायाधीश के आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, सभी ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की माता का निधन डोरंडा स्थित आवास पर हो गया. वे 85 वर्ष के वयोवृद्ध थी. उनकी मृत्यु का समाचार मिलने के बाद झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा, न्यायाधीश रत्नाकर भेंगड़ा, न्यायाधीश राजेश शंकर और अन्य न्यायाधीशों ने कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की, साथ ही पुष्पांजलि भी अर्पित किया.
ये भी पढ़ें- केरल से पैदल चल 25 दिन में चांडिल पहुंचे मजदूर, बिगड़ी तबीयत
बता दें कि उनकी पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि के लिए रांची स्थित हरमू मुक्ति धाम ले जाया गया. वहीं, उनका अंतिम संस्कार किया गया. न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी ने अपनी माता को मुखाग्नि दी और इस अंतिम संस्कार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा गया.