रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए चारों ओर से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. अब मदद के लिए झारखंड हाई कोर्ट एसोसियशन आगे आया है. आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की सहायता के लिए झारखंड हाई कोर्ट के महाधिवक्ता की ओर से एक फंड बनाया गया है, जिसमें महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपनी ओर से एक लाख रुपया दिया है.
उन्होंने अन्य सक्षम अधिवक्ताओं से भी इस फंड में अपना सहयोग देने का आग्रह किया है. आर्थिक स्थिति से कमजोर अधिवक्ताओं की मदद के लिए हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने भी मांग की थी.
महाधिवक्ता ने इसके लिए 3 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है. कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति में आर्थिक संकट से जूझ रहे कमजोर अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद के लिए महाधिवक्ता की ओर से एक फंड बनाया गया है.
इस फंड के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट के आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ता की मदद की जाएगी. इस फंड से आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ता को बिना ब्याज लिए हुए आर्थिक मदद दी जाएगी.
इस संकट से निकलने के बाद जब अधिवक्ता पैसा कमाएंगे तब वे लिए गए उधार के पैसे वापस करेंगे. इसके लिए महाधिवक्ता ने तीन सदस्यों की एक टीम बनाई है.
यह भी पढ़ेंः कोरोनाः टूरिस्ट वीजा पर आए विदेशियों ने किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
जिस टीम में आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ता आवेदन देंगे कमेटी उनके आवेदन पर विचार करेगी. जिन अधिवक्ताओं के आवेदन पर कमेटी विचार करेगी उन अधिवक्ता को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के आग्रह पर इस तरह का फंड बनाया गया है. इस फंड के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट के आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को इस विकट परिस्थिति में मदद की जाएगी. इस मदद में उधार के रूप में बिना ब्याज का दिया जाएगा. पैसा आने पर इस उधार को वे वापस कर सकेंगे.