रांची: स्वास्थ्य सचिव के के सोन आइसोलेट हो गए हैं. उनके जगह अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार दिया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. दो दिन पहले के के सोन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,290 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,404 मरीज मिले हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 640, बोकारो में 188, देवघर में 112, धनबाद में 149, हजारीबाग में 237, कोडरमा में 230, खूंटी में 103, रामगढ़ में 145, साहिबगंज में 153 और सिमडेगा में 137 मरीज मिले हैं.
झारखंड में लॉकडाउन
राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22.04.2021 की सुबह 06ः00 बजे से 29.04.2021 की 06ः00 बजे के सुबह तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ चलाने का फैसला लिया है, जिससे कोविड-19 के चेन को तोड़कर उस हालात नियंत्रण में किया जा सके.