ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी, केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने झारखंड में कोविड-19 वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार को घेरा. विदेशों को वैक्सीन दिए जाने से लेकर आईसीएमआर के बार-बार गाइडलाइन बदलने तक पर सवाल उठाए.

jharkhand Health minister Interview
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी है. हमें वैक्सीन मुहैया नहीं कराई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि, कोरोना संकट की घड़ी में झारखंड के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड की जनता इसके लिए केंद्र सरकार को कभी माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें-सलमान खुर्शीद के अचानक झारखंड दौरे के क्या हैं मायने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दूसरे देशों को वैक्सीन दिए जाने पर बन्ना गुप्ता के सवाल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत वैक्सीन का हब बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन दूसरे देशों को दी गई, लेकिन यहां अपने ही देश के राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. यह तो 'ऊंट के मुंह में जीरा वाली' बात हो गई. तीसरी लहर जल्द आने की आशंका है और हमें वैक्सीन की बहुत ज्यादा जरूरत है. झारखंड में 18 साल से लेकर 45 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 57 लाख लोग हैं. इन लोगों को वैक्सीन देना है. जब हमारे पास वैक्सीन रहेगी ही नहीं तो हम वैक्सीन अभियान कैसे चलाएंगे?

देखें पूरी खबर

आईसीएमआर के गाइडलाइन बदलने पर सवाल

बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में 18 साल से कम के एक करोड़ 44 लाख लोग हैं. इनके लिए तो वैक्सीन अभी आई ही नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित 18 साल से कम वाले हो सकते हैं. इसलिए वैक्सीन हमें अगर नहीं मिली तो हम लोग बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की काफी कमी है इसलिए दोनों दोज के बीच में कभी 6 तो कभी 7, 16 हफ्ते का गैप दे दिया जाता है. आईसीएमआर के जरिए केंद्र सरकार अपनी नाकामी ढंकती है. मेरे पास जानकारी है कि वैज्ञानिक इस पक्ष में नहीं थे कि गैप को इतना बढ़ाया जाए लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण केंद्र सरकार के दबाव में आईसीएमआर बार-बार गाइडलाइन बदलती है.

राज्य में बीजेपी की सरकार न होने से उपेक्षाः बन्ना गुप्ता


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है. इसलिए हम लोगों की चिंता केंद्र सरकार को नहीं है. वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन राज्य हित को देखते हुए झारखंड की मदद केंद्र सरकार को करनी चाहिए. केंद्र सरकार से आग्रह है कि झारखंड के हित के लिए जल्द बड़ा कदम उठाए.

नई दिल्ली: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी है. हमें वैक्सीन मुहैया नहीं कराई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि, कोरोना संकट की घड़ी में झारखंड के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड की जनता इसके लिए केंद्र सरकार को कभी माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें-सलमान खुर्शीद के अचानक झारखंड दौरे के क्या हैं मायने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दूसरे देशों को वैक्सीन दिए जाने पर बन्ना गुप्ता के सवाल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत वैक्सीन का हब बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन दूसरे देशों को दी गई, लेकिन यहां अपने ही देश के राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. यह तो 'ऊंट के मुंह में जीरा वाली' बात हो गई. तीसरी लहर जल्द आने की आशंका है और हमें वैक्सीन की बहुत ज्यादा जरूरत है. झारखंड में 18 साल से लेकर 45 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 57 लाख लोग हैं. इन लोगों को वैक्सीन देना है. जब हमारे पास वैक्सीन रहेगी ही नहीं तो हम वैक्सीन अभियान कैसे चलाएंगे?

देखें पूरी खबर

आईसीएमआर के गाइडलाइन बदलने पर सवाल

बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में 18 साल से कम के एक करोड़ 44 लाख लोग हैं. इनके लिए तो वैक्सीन अभी आई ही नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित 18 साल से कम वाले हो सकते हैं. इसलिए वैक्सीन हमें अगर नहीं मिली तो हम लोग बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की काफी कमी है इसलिए दोनों दोज के बीच में कभी 6 तो कभी 7, 16 हफ्ते का गैप दे दिया जाता है. आईसीएमआर के जरिए केंद्र सरकार अपनी नाकामी ढंकती है. मेरे पास जानकारी है कि वैज्ञानिक इस पक्ष में नहीं थे कि गैप को इतना बढ़ाया जाए लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण केंद्र सरकार के दबाव में आईसीएमआर बार-बार गाइडलाइन बदलती है.

राज्य में बीजेपी की सरकार न होने से उपेक्षाः बन्ना गुप्ता


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है. इसलिए हम लोगों की चिंता केंद्र सरकार को नहीं है. वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन राज्य हित को देखते हुए झारखंड की मदद केंद्र सरकार को करनी चाहिए. केंद्र सरकार से आग्रह है कि झारखंड के हित के लिए जल्द बड़ा कदम उठाए.

Last Updated : Jul 18, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.