रांची: झारखंड में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबर के बीच झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक मिले कुल वैक्सीन और लोगों को वैक्सीनेट करने की संख्या के साथ-साथ बचे हुए वैक्सीन का आंकड़ा जारी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज प्रतिशत महज 2.68 प्रतिशत है, इस हिसाब से राज्य में 1 लाख 53 हजार 494 डोज वैक्सीन का वेस्टेज हुआ है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में मौत होने पर मोक्ष के लिए भी इंतजार, श्मशान के लॉकर में अस्थि कलशों की बड़ी संख्या
क्या है झारखंड को मिले वैक्सीन का गणित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झारखंड IEC के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य को कुल 57 लाख 15 हजार 600 डोज मिला है, जिसमें 45 प्लस के लिए 46 लाख 56 हजार 40 और 18 प्लस के लिए 10 लाख 59 हजार 560 डोज मिला. वहीं 47 लाख 32 हजार 426 डोज लोगों को दिया जा चुका है और 08 लाख 29 हजार 680 डोज अभी स्टॉक में है, इस तरह जो क्षति या वेस्टेज है वह 01 लाख 53 हजार 494 डोज की है. इस तरह यह झारखंड को कुल मिले वैक्सीन का 2.68% है.
Cowin एप पर डेटा भरने में परेशानी के चलते होती है भ्रम की स्थिति
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि कई बार एप पर डेटा भरने में परेशानी या कोई गड़बड़ आंकड़ा दे देने से ऐसी स्थिति आती है, जिसे शीघ्र सुधार लिया जाएगा.
अब कोविन एप पर गलतियों में सुधार का राज्य सरकार को भी पावर
NHM झारखंड के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के सचिव स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में झारखंड सरकार ने अपनी बात बताई है, बैठक के बाद अब गलतियों में सुधार की शक्ति राज्य सरकार के पास भी होगी और जिस लेवल पर गलती हुई है, उसे सुधार लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने डर्टी ड्राइवर को हटाया, महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप
10 जून को आई थी झारखंड में 33.95% वैक्सीन बर्बादी की खबर
वैक्सीन की बर्बादी को लेकर 10 जून को नई रिपोर्ट में भी झारखंड को टॉप पर बताया गया है, जहां 33.95 % वैक्सीन की बर्बादी बताई गई है.