ETV Bharat / state

झारखंड स्टार्टअप के क्षेत्र में नीचे से दूसरे पायदान पर, हमारा प्रयास अगले पांच साल में इसे ऊपर से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का हो: राज्यपाल

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. फेयर 28 अप्रैल से 8 मई तक चलेगा.

Jharkhand Governor CP Radha Krishna
मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:15 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार (29 अप्रैल) को किया. इसका आयोजन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है. जिसमें 8 देशों और भारते के 15 राज्यों के 30,000 से अधिक यूनिक प्रोडक्ट के करीब 400 स्टॉल लगाए गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड उद्योग के क्षेत्र में देश में नीचे से दूसरे स्थान में है. हमरा लक्ष्य अगले पांच सालों में से ऊपर से दूसरे नंबर पर पहुंचाने का होगा.

ये भी पढ़ें: 'मैं ब्रिटिश गवर्नर नहीं जो शासन करते थे! मैं भारतीय गवर्नर हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'

राज्य में पर्याप्त औद्योगिक संसाधन: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य में पर्याप्त औद्योगिक संसाधन का लाभ उठाने की लोगों से अपील की है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में एक उद्योग की स्थापना के लिए सारी सुविधाएं हैं. इसके बावजूद लोग पलायन क्यों करते हैं इस पर सोचना होगा. उन्होंने उद्यमियों से झारखंड में स्टार्टअप के जरिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित करने का आह्वान करने को कहा. कहा कि इस तरह के ट्रेड फेयर से ग्राहकों तक जानकारी भी पहुंचती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बिजली दर अन्य राज्यों की तूलना में काफी कम है.

झारखंड नीचे से दूसरे पायदा पर: किसी भी उद्योग के लिए बिजली महत्वपूर्ण अंग होता है, वह झारखंड में सस्ती दरों पर मिलती है. इसलिए स्टार्टअप के जरिए हम झारखंड को मैन्युफैक्चरिंग हब बना सकते हैं. इस दिशा में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स को पहल करनी चाहिए. वर्तमान समय में झारखंड नीचे से दूसरे नंबर पर हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में झारखंड ऊपर से दूसरे नंबर पर हो जाएगा.

फेयर 28 अप्रैल से 8 मई तक: यह ट्रेड फेयर 28 अप्रैल से शुरू है जो 8 मई का चलेगा. जिसमें मलेशिया, ईरान, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के साथ साथ अपने देश के 15 राज्यों के प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं. उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रभा सिंह के द्वारा देखते ही देखते राज्यपाल का पोट्रैट बनाया गया, जिसे बाद में राज्यपाल को भेंट किया गया. जिसे देखकर राज्यपाल बेहद खुश हुए और इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

3000 की खरीदारी पर उपहार: उद्घाटन के बाद ईरानी स्टॉल को देखने पहुंचे राज्यपाल राधाकृष्णन ने वहां के बनाए गए कपड़े और अन्य सामानों के बारे में जानकारी ली. ट्रेड फेयर के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि 8 मई तक लगने वाले इस मेले में होम एंड डेकोर, रियल स्टेट, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर ,लाइफ़स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक ,ऑटोमोबाइल ,हेल्थ केयर, हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम समेत कई ऐसे प्रोडक्ट है जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा. 3000 रुपये की खरीदारी पर प्रत्येक ग्राहकों को एक निश्चित उपहार की व्यवस्था की गई है. बहरहाल कोविड के कारण दो वर्ष बाद झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस तरह का मेला का आयोजन किया है जिसमें विदेशी सामान के साथ साथ स्वदेशी वस्तुएं ग्राहकों को खासा आकर्षित कर रही है.

देखें पूरी खबर

रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार (29 अप्रैल) को किया. इसका आयोजन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है. जिसमें 8 देशों और भारते के 15 राज्यों के 30,000 से अधिक यूनिक प्रोडक्ट के करीब 400 स्टॉल लगाए गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड उद्योग के क्षेत्र में देश में नीचे से दूसरे स्थान में है. हमरा लक्ष्य अगले पांच सालों में से ऊपर से दूसरे नंबर पर पहुंचाने का होगा.

ये भी पढ़ें: 'मैं ब्रिटिश गवर्नर नहीं जो शासन करते थे! मैं भारतीय गवर्नर हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'

राज्य में पर्याप्त औद्योगिक संसाधन: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य में पर्याप्त औद्योगिक संसाधन का लाभ उठाने की लोगों से अपील की है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में एक उद्योग की स्थापना के लिए सारी सुविधाएं हैं. इसके बावजूद लोग पलायन क्यों करते हैं इस पर सोचना होगा. उन्होंने उद्यमियों से झारखंड में स्टार्टअप के जरिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित करने का आह्वान करने को कहा. कहा कि इस तरह के ट्रेड फेयर से ग्राहकों तक जानकारी भी पहुंचती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बिजली दर अन्य राज्यों की तूलना में काफी कम है.

झारखंड नीचे से दूसरे पायदा पर: किसी भी उद्योग के लिए बिजली महत्वपूर्ण अंग होता है, वह झारखंड में सस्ती दरों पर मिलती है. इसलिए स्टार्टअप के जरिए हम झारखंड को मैन्युफैक्चरिंग हब बना सकते हैं. इस दिशा में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स को पहल करनी चाहिए. वर्तमान समय में झारखंड नीचे से दूसरे नंबर पर हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में झारखंड ऊपर से दूसरे नंबर पर हो जाएगा.

फेयर 28 अप्रैल से 8 मई तक: यह ट्रेड फेयर 28 अप्रैल से शुरू है जो 8 मई का चलेगा. जिसमें मलेशिया, ईरान, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के साथ साथ अपने देश के 15 राज्यों के प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं. उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रभा सिंह के द्वारा देखते ही देखते राज्यपाल का पोट्रैट बनाया गया, जिसे बाद में राज्यपाल को भेंट किया गया. जिसे देखकर राज्यपाल बेहद खुश हुए और इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

3000 की खरीदारी पर उपहार: उद्घाटन के बाद ईरानी स्टॉल को देखने पहुंचे राज्यपाल राधाकृष्णन ने वहां के बनाए गए कपड़े और अन्य सामानों के बारे में जानकारी ली. ट्रेड फेयर के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि 8 मई तक लगने वाले इस मेले में होम एंड डेकोर, रियल स्टेट, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर ,लाइफ़स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक ,ऑटोमोबाइल ,हेल्थ केयर, हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम समेत कई ऐसे प्रोडक्ट है जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा. 3000 रुपये की खरीदारी पर प्रत्येक ग्राहकों को एक निश्चित उपहार की व्यवस्था की गई है. बहरहाल कोविड के कारण दो वर्ष बाद झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस तरह का मेला का आयोजन किया है जिसमें विदेशी सामान के साथ साथ स्वदेशी वस्तुएं ग्राहकों को खासा आकर्षित कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.