ETV Bharat / state

झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंगः 15 आईपीएस का तबादला, सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता को मिला एसीबी का अतिरिक्त प्रभार - IPS officers Jharkhand

Transfer of IPS officers in Jharkhand. झारखंड में अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हुआ है. राज्य सरकार द्वारा 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें कई बड़े नाम हैं, जिनको अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ कई जिलों के एसपी भी बदले गये हैं.

Jharkhand government transferred IPS officers
झारखंड में अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 8:56 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की है. जिसमें प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसको लेकर बुधवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता को अपने कार्य के अतिरिक्त एसीबी के डीजी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. संचार एवं वायरलेस सेवा के एडीजी आरके मल्लिक को जैप एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा को एडीजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड ऊर्जा विकास निगम बनाया गया है.

गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को एडीजी रेल और होमगार्ड एडीजी सुमन गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण बनाया गया है. हजारीबाग, पाकुड़ और साहिबगंज को नये एसपी मिले हैं. धनबाद में भी नये एसएसपी की तैनाती गई है. एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे को एडीजी होमगार्ड और एडीजी रेल टी कांडाशामी को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

एडीजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा दक्षिणी छोटानागपुर (रांची जोन) के आईजी होंगे. जैप डीआईजी सुनील भास्कर डीआईजी हजारीबाग होंगे. बोकारो डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल को जैप डीआईजी व धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को दुमका का डीआईजी बनाया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव साहिबगंज एसपी बनाए गए हैं. पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दन धनबाद के नए एसएसपी होंगे. जैप छह के कमांडेंट प्रभात कुमार पाकुड़ एसपी व जैप पांच के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह हजारीबाग के एसपी होंगे. जिनकी पदस्थापना नहीं हुई है, वे सभी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

रांचीः झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की है. जिसमें प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसको लेकर बुधवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता को अपने कार्य के अतिरिक्त एसीबी के डीजी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. संचार एवं वायरलेस सेवा के एडीजी आरके मल्लिक को जैप एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा को एडीजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड ऊर्जा विकास निगम बनाया गया है.

गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को एडीजी रेल और होमगार्ड एडीजी सुमन गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण बनाया गया है. हजारीबाग, पाकुड़ और साहिबगंज को नये एसपी मिले हैं. धनबाद में भी नये एसएसपी की तैनाती गई है. एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे को एडीजी होमगार्ड और एडीजी रेल टी कांडाशामी को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

एडीजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा दक्षिणी छोटानागपुर (रांची जोन) के आईजी होंगे. जैप डीआईजी सुनील भास्कर डीआईजी हजारीबाग होंगे. बोकारो डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल को जैप डीआईजी व धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को दुमका का डीआईजी बनाया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव साहिबगंज एसपी बनाए गए हैं. पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दन धनबाद के नए एसएसपी होंगे. जैप छह के कमांडेंट प्रभात कुमार पाकुड़ एसपी व जैप पांच के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह हजारीबाग के एसपी होंगे. जिनकी पदस्थापना नहीं हुई है, वे सभी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के कई जिलों में बदलेंगे SP, 18 आईपीएस की होगी प्रोन्नति

इसे भी पढ़ें- ईडी रडार पर आए जेल अधीक्षक और जेलर हटाए गए, हामिद अख्तर समेत 22 अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें- चंदन सिन्हा ने रांची एसएसपी का लिया चार्ज, कहा- जनता को बेहतर पुलिसिंग देना एकमात्र लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.