ETV Bharat / state

खुशखबरी! इसी सत्र से शुरू हो रही झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE माध्यम से होगी पढ़ाई - Jharkhand Education Minister Jagarnath

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के विकास में प्रबंधन समिति का पूरा सहयोग चाहिए. इनके कंधों पर सबसे अधिक जिम्मेदारी है.

Jharkhand CBSE Pattern Education
झारखंड में सीबीएससी माध्यम से पढ़ाई शुरू
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:38 PM IST

सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे. इस सम्मेलन में राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों को बुलाया गया था. सम्मेलन की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर की. उनके साथ विभागीय सचिव रवि कुमार, प्रधान सचिव वंदना डाडेल, विनय चौबे सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत का ऐलान, हर जिला में खुलेगा CBSE बोर्ड स्कूल

उत्कृष्ट विद्यालयों में इसी सत्र से सीबीएससी की पढ़ाईः चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालय में सत्र 2023-24 से सीबीएससी के आधार पर पढ़ाई होंगे. बच्चों को अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को आईआईएम इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षित किया जाएगा. यह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसलिए सरकार उत्कृष्ट विद्यालय में काम करने के लिए कटिबद्ध है.

पैरेंट्स टीचर मीटिंग और एसएमसी की बैठक पर जोरः मौके पर सीएम ने उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय के वेबसाइट का उद्घाटन किया. प्रबंधन समिति ने बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा कैसे मिल सके? इस बारे में बताया. कहा कि इसके लिए समय समय पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग हो. साथ ही एसएमसी की बैठक व्यवस्थित रूप से की जाए. कार्यक्रम में उपस्थित बाल सांसद प्राची और प्रिया ने बताया कि उन्हें काफी गर्व है कि वे उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा है. कार्यक्रम के दौरान चयनित किए गए 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों, प्रबंधन समिति और बच्चों ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा.

विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी सबसे अधिक: स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव रवि कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत कर दी गई है. उत्कृष्ट विद्यालय में आई कमियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी स्कूली व्यवस्था प्रबंधन समिति के देख-रेख में चलती है. इसलिए शिक्षा के विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है.

शिक्षा स्तर का नीचे होना दुर्भाग्य की बातः उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चार हजार से ज्यादा स्कूलों पर काम करना है. ऐसे में प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूलों का विकास संभव है. सरकार की मंशा है कि राज्य के बच्चों को शिक्षित किया जाए. इसीलिए वो खुद सभी उत्कृष्ट विद्यालय का समय समय पर औचक निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मॉडल स्कूल का भी निर्माण किया जाएगा. झारखंड सरकार अपने राज्य के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हमेशा काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. कहा कि राज्य में 35 से 36 हजार स्कूल होने के बावजूद भी शिक्षा स्तर काफी नीचे है जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

अफसोस की जगह अब आगे बढ़ने की जरूरतः कोरोना काल की वजह से दो साल बर्बाद नहीं हुए होते तो आज उत्कृष्ट विद्यालय का सारा कार्य पूरा हो गया होता. अफसोस की जगह अब आगे बढ़ने की जरूरत है. अब इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देनी है. शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी को मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि राज्य के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राज्यों की परिकल्पना तभी की जा सकती है. जब राज्य के सभी लोग शिक्षित हो.

सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे. इस सम्मेलन में राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों को बुलाया गया था. सम्मेलन की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर की. उनके साथ विभागीय सचिव रवि कुमार, प्रधान सचिव वंदना डाडेल, विनय चौबे सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत का ऐलान, हर जिला में खुलेगा CBSE बोर्ड स्कूल

उत्कृष्ट विद्यालयों में इसी सत्र से सीबीएससी की पढ़ाईः चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालय में सत्र 2023-24 से सीबीएससी के आधार पर पढ़ाई होंगे. बच्चों को अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को आईआईएम इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षित किया जाएगा. यह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसलिए सरकार उत्कृष्ट विद्यालय में काम करने के लिए कटिबद्ध है.

पैरेंट्स टीचर मीटिंग और एसएमसी की बैठक पर जोरः मौके पर सीएम ने उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय के वेबसाइट का उद्घाटन किया. प्रबंधन समिति ने बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा कैसे मिल सके? इस बारे में बताया. कहा कि इसके लिए समय समय पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग हो. साथ ही एसएमसी की बैठक व्यवस्थित रूप से की जाए. कार्यक्रम में उपस्थित बाल सांसद प्राची और प्रिया ने बताया कि उन्हें काफी गर्व है कि वे उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा है. कार्यक्रम के दौरान चयनित किए गए 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों, प्रबंधन समिति और बच्चों ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा.

विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी सबसे अधिक: स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव रवि कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत कर दी गई है. उत्कृष्ट विद्यालय में आई कमियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी स्कूली व्यवस्था प्रबंधन समिति के देख-रेख में चलती है. इसलिए शिक्षा के विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है.

शिक्षा स्तर का नीचे होना दुर्भाग्य की बातः उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चार हजार से ज्यादा स्कूलों पर काम करना है. ऐसे में प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूलों का विकास संभव है. सरकार की मंशा है कि राज्य के बच्चों को शिक्षित किया जाए. इसीलिए वो खुद सभी उत्कृष्ट विद्यालय का समय समय पर औचक निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मॉडल स्कूल का भी निर्माण किया जाएगा. झारखंड सरकार अपने राज्य के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हमेशा काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. कहा कि राज्य में 35 से 36 हजार स्कूल होने के बावजूद भी शिक्षा स्तर काफी नीचे है जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

अफसोस की जगह अब आगे बढ़ने की जरूरतः कोरोना काल की वजह से दो साल बर्बाद नहीं हुए होते तो आज उत्कृष्ट विद्यालय का सारा कार्य पूरा हो गया होता. अफसोस की जगह अब आगे बढ़ने की जरूरत है. अब इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देनी है. शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी को मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि राज्य के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राज्यों की परिकल्पना तभी की जा सकती है. जब राज्य के सभी लोग शिक्षित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.