ETV Bharat / state

सरकार के पास नहीं है वायु प्रदूषण से होने वाली मौत का आंकड़ा, सदन में प्रभारी मंत्री का जवाब

झारखंड सरकार के पास वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों का क्या आंकड़ा है. इसे लेकर विधायक बंधु तिर्की ने सदन में प्रश्नकाल के जरिए सरकार से सवाल किया था, जिसके जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार के पास इससे जुड़ा आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:24 PM IST

Jharkhand government has no death toll due to air pollution
विधायक बंधु तिर्की

रांची: झारखंड सरकार के पास वायु प्रदूषण से होने वाली मौत का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. विधायक बंधु तिर्की ने प्रश्नकाल के जरिए सरकार से जानना चाहा था कि बीमारियों के बाद वायु प्रदूषण की वजह से कितनी मौते होती हैं. इसके लिए उन्होंने 2017 के भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े का जिक्र किया था. जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार के पास इससे जुड़ा आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें-सदन में विरोध के बीच एक विधेयक और दो संशोधन विधेयकों को मिली मंजूरी, विधायक प्रदीप यादव ने सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल

13 जगहों पर वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग की है व्यवस्था

बंधु तिर्की ने यह भी पूछा था कि क्या यह बात सही है कि झारखंड के 9 स्थानों पर वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग हो रही है और ग्रीन पीस ने झारखंड के शहरों की हवा को प्रदूषित बताया है. जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में 13 जगहों पर वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की व्यवस्था है. उस आधार पर अभी तक कहीं से भी यह बात सामने नहीं आई है कि झारखंड के किसी शहर में वायु प्रदूषण परमीसिबल लिमिट से ज्यादा है. उन्होंने विधायक को इस बाबत प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया.

रांची: झारखंड सरकार के पास वायु प्रदूषण से होने वाली मौत का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. विधायक बंधु तिर्की ने प्रश्नकाल के जरिए सरकार से जानना चाहा था कि बीमारियों के बाद वायु प्रदूषण की वजह से कितनी मौते होती हैं. इसके लिए उन्होंने 2017 के भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े का जिक्र किया था. जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार के पास इससे जुड़ा आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें-सदन में विरोध के बीच एक विधेयक और दो संशोधन विधेयकों को मिली मंजूरी, विधायक प्रदीप यादव ने सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल

13 जगहों पर वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग की है व्यवस्था

बंधु तिर्की ने यह भी पूछा था कि क्या यह बात सही है कि झारखंड के 9 स्थानों पर वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग हो रही है और ग्रीन पीस ने झारखंड के शहरों की हवा को प्रदूषित बताया है. जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में 13 जगहों पर वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की व्यवस्था है. उस आधार पर अभी तक कहीं से भी यह बात सामने नहीं आई है कि झारखंड के किसी शहर में वायु प्रदूषण परमीसिबल लिमिट से ज्यादा है. उन्होंने विधायक को इस बाबत प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.