ETV Bharat / state

झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त, रायपुर में बीजेपी महामंत्री आशा लकड़ा का आरोप

रायपुर में रांची की मेयर और बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाए हैं.

says BJP leader Asha Lakra in Raipur
says BJP leader Asha Lakra in Raipur
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:42 PM IST

रायपुर :स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय मंत्री और रांची की महापौर आशा लकड़ा आज राजधानी रायपुर (Jharkhand government indulged in corruption ) पहुंची. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आशा लकड़ा ने झारखंड सरकार (Hemant Soren government of Jharkhand) को घेरते हुए कहा " हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सिर्फ वही नहीं बल्कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस जनता ने झारखंड में सरकार को विकास के लिए चुना था, आज वह छत्तीसगढ़ भाग के चले आए है.''



झारखंड के सीएम पर बीजेपी का आरोप : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने (says BJP leader Asha Lakra in Raipur ) बताया " जिस तरह से हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नहीं कहा की भ्रष्टाचार करो या माइनिंग लीज अपने नाम कर लो. सरकार ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मारा हैं. उन्हें अपनों से डर है. भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. हम अपने काम में लगे हैं. जिस प्रकार हमने बताया स्वावलंबी भारत अभियान के तहत मैं राष्ट्रीय मंत्री के नाते रायपुर में आई हूं. लेकिन हेमंत सोरेन के बारे में मैं तो कुछ नहीं बोल रही. उन्होंने खुद भ्रष्टाचार किया है. उनके परिवार ने किया है.भाजपा ने कहीं नहीं कहा कि हम सरकार बना रहे हैं. दूसरे सरकार को गिरा रहे हैं. कहीं नहीं बोली. दूसरी बात मैं आपको बताना चाहती हूं जिस तरीके से छत्तीसगढ़ की सरकार को यहां की जनता ने चुन करके भेजा और ये आज झारखंड से आए हुए तमाम नेताओं का आवभगत यह कर रहे हैं. फाइव स्टार होटल में रखे हैं. यह आम पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है."

आशा लकड़ा
झारखंड सरकार ने किया निराश : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने बताया " जब से कांग्रेस और जेएमएम ने झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है. तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं. आप सब देख रहे किस तरह झारखंड में बच्ची को जलाया गया.आंदोलनकारी वहां आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार भागे-भागे फिर रही है. जिस जनता ने सरकार को विकास के लिए चुना. वह विकास करने के बजाय राज्य छोड़कर छत्तीसगढ़ में भाग कर आए हैं दुर्भाग्य की बात है."

रायपुर :स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय मंत्री और रांची की महापौर आशा लकड़ा आज राजधानी रायपुर (Jharkhand government indulged in corruption ) पहुंची. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आशा लकड़ा ने झारखंड सरकार (Hemant Soren government of Jharkhand) को घेरते हुए कहा " हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सिर्फ वही नहीं बल्कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस जनता ने झारखंड में सरकार को विकास के लिए चुना था, आज वह छत्तीसगढ़ भाग के चले आए है.''



झारखंड के सीएम पर बीजेपी का आरोप : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने (says BJP leader Asha Lakra in Raipur ) बताया " जिस तरह से हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नहीं कहा की भ्रष्टाचार करो या माइनिंग लीज अपने नाम कर लो. सरकार ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मारा हैं. उन्हें अपनों से डर है. भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. हम अपने काम में लगे हैं. जिस प्रकार हमने बताया स्वावलंबी भारत अभियान के तहत मैं राष्ट्रीय मंत्री के नाते रायपुर में आई हूं. लेकिन हेमंत सोरेन के बारे में मैं तो कुछ नहीं बोल रही. उन्होंने खुद भ्रष्टाचार किया है. उनके परिवार ने किया है.भाजपा ने कहीं नहीं कहा कि हम सरकार बना रहे हैं. दूसरे सरकार को गिरा रहे हैं. कहीं नहीं बोली. दूसरी बात मैं आपको बताना चाहती हूं जिस तरीके से छत्तीसगढ़ की सरकार को यहां की जनता ने चुन करके भेजा और ये आज झारखंड से आए हुए तमाम नेताओं का आवभगत यह कर रहे हैं. फाइव स्टार होटल में रखे हैं. यह आम पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है."

आशा लकड़ा
झारखंड सरकार ने किया निराश : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने बताया " जब से कांग्रेस और जेएमएम ने झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है. तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं. आप सब देख रहे किस तरह झारखंड में बच्ची को जलाया गया.आंदोलनकारी वहां आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार भागे-भागे फिर रही है. जिस जनता ने सरकार को विकास के लिए चुना. वह विकास करने के बजाय राज्य छोड़कर छत्तीसगढ़ में भाग कर आए हैं दुर्भाग्य की बात है."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.