नई दिल्लीः झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र का यह आखिरी हफ्ता है. उम्मीद है कि आज से शुरू हो रहे इस हफ्ते के सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार का सहयोग करेगा. केंद्र सरकार पेगासस जासूसी मामला एवं कृषि कानून के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के पोषित अधिकारियों की बढ़ी मनमानी, सरकार की हो रही बदनामी: कांग्रेस
विपक्ष का लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्था पर भरोसा नहींः दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पेगासस जासूसी मामला एवं कृषि कानून के मुद्दे पर भी विपक्ष संसद में चर्चा नहीं करना चाहता है. पेगासस जासूसी जैसा मामला कुछ नहीं है. सरकार का इससे कोई संबंध नहीं है. कृषि कानून किसानों के हित के लिए है. इन सब पर चर्चा होने लगी तो विपक्ष एक्सपोज हो जाएगा. इसलिए विपक्ष संसद में इन पर चर्चा नहीं करना चाह रहा है, सिर्फ हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहा है. उसका लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं संस्था पर विश्वास नहीं है. यह बहुत दुखद है.
जातीय जनगणना पर उचित समय पर निर्णय लेगी सरकारः झारखंड बीजेपी अध्यक्ष
दीपक प्रकाश ने कहा कि जातीय जनगणना की जरूरत है या नहीं इस पर केंद्र सरकार विचार कर रही है. उचित समय पर निर्णय लेगी. झारखंड में सत्तापक्ष जातीय जनगणना की मांग करके अपनी नाकामियों से सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाह रहा है. वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. महिलाओं के साथ लगातार बलात्कार हो रहा है, जज की हत्या हो रही है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में बालू की तस्करी और कारोबार पर रोक लगाने की मांग: इरफान अंसारी
संसद का मॉनसून सत्र हो रहा बाधित
बता दें पेगासस जासूसी विवाद एवं कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष पीएम मोदी से संसद में सफाई की मांग कर रहा है और विपक्ष ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है. इससे संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. बैठक हंगामे की भेंट चढ़ रही है.
जातीय जनगणना पर भी माहौल गर्म
जातीय जनगणना की मांग भी देश में जोर-शोर से उठाया जा रहा है. विपक्ष इस पर भी एकजुट हो रहा है. वहीं झारखंड में सत्ता पक्ष में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राजद भी झारखंड में जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. झारखंड में सत्तापक्ष आगामी विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजने की कोशिश में लग गया है.