ETV Bharat / state

बेटियों ने झारखंड का नाम किया रौशन, पहली बार सुब्रतो कप किया अपने नाम, रांची पहुंचने पर स्वागत - Ranchi news

खेल जगत में बेटियों ने झारखंड का नाम रौशन किया है. पहली बार झारखंड ने सुब्रतो कप 2022 अपने नाम किया है. इस टीम का रांची पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया (Jharkhand girls team welcome in Ranchi) गया.

Jharkhand girls team welcome in Ranchi after winning Subroto Cup 2022
रांची
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:28 PM IST

रांचीः खेल के मैदान में झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि स्कूल की बालिका टीम ने सुब्रतो कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीता (Jharkhand girls team won Subroto Cup) है. दिल्ली में आयोजित फाइनल मैच में मणिपुर को हराकर जब झारखंड की बेटियां रांची रेलवे स्टेशन पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और भविष्य में और बड़ा करने की चमक दिखी.

इसे भी पढ़ें- Subroto Cup 2022: अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखंड की टीम विजयी, मणिपुर को दी मात

झारखंड की टीम ने बेस्ट स्कूल जूनियर गर्ल अंडर 17, विनर जूनियर गर्ल्स अंडर 17 और बेस्ट गोलकीपर के लिए मिले चेक के साथ अपनी तस्वीरें (Jharkhand girls team welcome in Ranchi) खिंचवाई. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में सुब्रतो कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई थी. इसमें गुमला के संत पैट्रिक हाई स्कूल की बालिका टीम फाइनल में पहुंची थी. टीम का मुकाबला मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल से हुआ था. इस मैच में झारखंड की बेटियों ने मणिपुर के 3-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा (Subroto Cup 2022) जमाया था. इस ऐतिहासिक जीत की जमकर खुशी मनायी जा रही है. दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स से भी झारखंड को बहुत सारी उम्मीदें हैं. यहां 16 प्रतिपर्धाओं में टीम भाग ले रही है. खासकर हॉकी, तीरंदाजी और लॉन बॉल में गोल्ड मेडल की उम्मीद है. लॉन बॉल इवेंट में झारखंड ने जीत के साथ शुरूआत की भी है. लेकिन इतने बड़े आयोजन को खेल विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर कई सवाल खड़े हुए हैं. खासकर 5-5 हजार के किट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

रांचीः खेल के मैदान में झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि स्कूल की बालिका टीम ने सुब्रतो कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीता (Jharkhand girls team won Subroto Cup) है. दिल्ली में आयोजित फाइनल मैच में मणिपुर को हराकर जब झारखंड की बेटियां रांची रेलवे स्टेशन पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और भविष्य में और बड़ा करने की चमक दिखी.

इसे भी पढ़ें- Subroto Cup 2022: अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखंड की टीम विजयी, मणिपुर को दी मात

झारखंड की टीम ने बेस्ट स्कूल जूनियर गर्ल अंडर 17, विनर जूनियर गर्ल्स अंडर 17 और बेस्ट गोलकीपर के लिए मिले चेक के साथ अपनी तस्वीरें (Jharkhand girls team welcome in Ranchi) खिंचवाई. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में सुब्रतो कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई थी. इसमें गुमला के संत पैट्रिक हाई स्कूल की बालिका टीम फाइनल में पहुंची थी. टीम का मुकाबला मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल से हुआ था. इस मैच में झारखंड की बेटियों ने मणिपुर के 3-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा (Subroto Cup 2022) जमाया था. इस ऐतिहासिक जीत की जमकर खुशी मनायी जा रही है. दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स से भी झारखंड को बहुत सारी उम्मीदें हैं. यहां 16 प्रतिपर्धाओं में टीम भाग ले रही है. खासकर हॉकी, तीरंदाजी और लॉन बॉल में गोल्ड मेडल की उम्मीद है. लॉन बॉल इवेंट में झारखंड ने जीत के साथ शुरूआत की भी है. लेकिन इतने बड़े आयोजन को खेल विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर कई सवाल खड़े हुए हैं. खासकर 5-5 हजार के किट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.