रांची: 15 नवंबर यानी आज झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिरसा मुंडा की धरती पर पहले ही पधार चुके हैं. इस खास अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन कई पॉलिसी और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day: 6.9 फीसदी विकास दर के साथ मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा झारखंड, पढ़ें रिपोर्ट
रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन सहित सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. यहां सीएम लगभग 10,000 युवाओं को ऑफर लेटर दे सकते हैं. श्रम विभाग की ओर से स्थापना दिवस पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसमें 10,000 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए ऑफर लेटर मुख्यमंत्री के हाथों सौंपा जाएगा. इसके अलावा, सीएम हेमंत सोरेन लाइब्रेरी के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे ताकि युवा पीढ़ी को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहायता मिले.
झारखंड स्थापना दिवस के असवर पर मोरहाबादी मैदान में योजनाओं का उद्घाटन भी होगा. इनमें ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर निगम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल, पथ निर्माण विभाग की योजनाएं शामिल हैं.
स्थापना दिवस के मौके पर किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को डीबीटी के जरिए सहायता राशि हस्तांतरित की जाएगी, और 8.5 लाख गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना भी इसी दिन शुरू की जाएगी.