रांचीः झारखंड गठन के 22 साल पूरे हो चुके हैं. स्थापना दिवस समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहा है. मुख्य अतिथि के रुप में गुरुजी शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं राज्यपाल रमेश बैस स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंचे. पहले वो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पूर्व में राज्यपाल रमेश बैस राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उनके नहीं आने पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को मुख्य अतिथि बनाया गया. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वागत भाषण के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर परिसंपत्तियों का वितरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया. झारखंड विद्युत वाहन नीति 2022, झारखंड एथेनॉल उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022, झारखंड औद्योगिक पार्क एंड लॉजिस्टिक नीति 2022 को राज्य स्थापना दिवस पर लांच किया गया.
बता दें कि राज्य स्थापना दिवस समारोह से भाजपा ने बनाई दूरी, मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाजपा के कोई भी नेता उपस्थित नहीं हुए हैं. झारखंड स्थापना दिवस पर हेमंत सरकार ने कई सौगात दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना. इन योजनाओं से युवाओं को लाभ मिलेगा.