रांचीः आगामी 28 मई को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी. इसके पहले विचार-विमर्श के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्तमंत्रियों की वर्चुवल बैठक बुलाई गई है. जिसमें झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ सकता है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने सीएम को दिए सुझाव
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली बैठक में झारखंड के वित्तमंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्र सरकार के गैर भाजपा शासित राज्यों के प्रति नकारात्मक और असहयोगात्मक रवैये पर मिलकर आवाज उठाने पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि एक ओर केंद्र सरकार की ओर से समय पर जीएसटी क्षतिपूर्ति का भुगतान राज्यों को समय पर नहीं किया जा रहा. वहीं, कोरोना संक्रमण काल में भी गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र सरकार की ओर से भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. जो देश की संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रतिकूल है.