रांची: झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की रविवार को डोरंडा के बीएमपी परिसर में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रांची जिला अध्यक्ष शंकर लकड़ा और संचालन रांची जिला सचिव बिनू विनीता ने की. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू और प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह मौजूद थे.
संगठन विस्तार का कार्यक्रम
बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू ने कहा कि शिक्षक को एकजुट होकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना है. संगठन विस्तार का कार्यक्रम चल रहा है, शिक्षक विभिन्न समस्याएं झेल रहे हैं, अंतर जिला स्थानांतरण सेवा संपुष्टि हो, प्रोन्नति विसंगत पुरानी पेंशन बहाली हो. इस लड़ाई को एकजुट होकर ही हम लड़ पाएंगे. बैठक में मौजूद प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से ऑनलाइन आंदोलन के जरिए मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री से अपील की जा रही है कि शिक्षक को सेवा संपुष्टि अंतरजिला स्थानांतरण किया जाय.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के एक और मंत्री आए कोरोना की चपेट में, बादल पत्रलेख हुए संक्रमित
आंदोलन के दूसरे फेज में सड़क पर उतरने को बाध्य होगा प्रारंभिक शिक्षक संघ
राज्य के कई जिलों में ग्रेड 4 में सीधी नियुक्ति में नियुक्त शिक्षक को कनीय बनाने की साजिश रची जा रही है. वरीयता सूची में वरीय शिक्षक को कनीय बनाकर दिखाया गया है. संगठन सरकार से यह मांग करती है कि सीधी नियुक्ति में नियुक्त शिक्षक की वरीयता रखी जाए. झारखंड सरकार के निर्देश के बावजूद सेवा संपुष्टि भी नहीं की जा रही है. अगर सरकार हमारी जायज मांगों को नहीं मानती तो झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ आंदोलन के दूसरे फेज में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी.