ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े, पहले चरण में हुआ कुल 64.92% मतदान - झारखंड में मतदान का प्रतिशत

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए कुल मतदान का आंकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार कुल 64.92 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े
Jharkhand Election Commission
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:34 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 64.92% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

30 नवंबर को 6 जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में निर्वाचन आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 64.92 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ये हैं विधानसभा के वोटिंग के आंकड़े

विधानसभा मतदान प्रतिशत
चतरा 58.92%
गुमला 67.30%
पांकी 66.78%
डालटनगंज 64.10%
लातेहार 67.20%
मनिका 62.92%
लोहरदगा 71.45%
विशुनपुर 69.95%
गढ़वा 66.04%
विश्रामपुर 61.72%
भवनाथपुर 67.34%
हुसैनाबाद 60.94%
छतरपुर 62.42%

ये है जिलावार मतदान का प्रतिशत

जिला मतदान प्रतिशत
चतरा 58.92%
गुमला 68.67%
लोहरदगा 71.47%
लातेहार 65.19%
पलामू 63.18%
गढ़वा 66.70%

2104 में इन इलाकों में मतदान का प्रतिशत 63 % से अधिक था.
बता दें कि पहले चरण में इन 13 विधानसभा सीटों के लिए कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होनी है.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 64.92% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

30 नवंबर को 6 जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में निर्वाचन आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 64.92 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ये हैं विधानसभा के वोटिंग के आंकड़े

विधानसभा मतदान प्रतिशत
चतरा 58.92%
गुमला 67.30%
पांकी 66.78%
डालटनगंज 64.10%
लातेहार 67.20%
मनिका 62.92%
लोहरदगा 71.45%
विशुनपुर 69.95%
गढ़वा 66.04%
विश्रामपुर 61.72%
भवनाथपुर 67.34%
हुसैनाबाद 60.94%
छतरपुर 62.42%

ये है जिलावार मतदान का प्रतिशत

जिला मतदान प्रतिशत
चतरा 58.92%
गुमला 68.67%
लोहरदगा 71.47%
लातेहार 65.19%
पलामू 63.18%
गढ़वा 66.70%

2104 में इन इलाकों में मतदान का प्रतिशत 63 % से अधिक था.
बता दें कि पहले चरण में इन 13 विधानसभा सीटों के लिए कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होनी है.

Intro:

रांची। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 64.92% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। 30 नवम्बर को 6 जिलों में फैले 13 विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान में निर्वाचन आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 64.92 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये हैं विधानसभावार वोटिंग के आंकड़े

27 चतरा -58.92%
68 गुमला-67.30%
69 विशुनपुर-69.95%
72 लोहरदगा-71.45%
73 मनिका-62.92%
74 लातेहार-67.20%
76 डालटनगंज-64.10%
75 पांकी-66.78%
77 विश्रामपुर-61.72%
78 छतरपुर-62.42%
79 हुसैनाबाद-60.94%
80 गढ़वा- 66.04%
81 भवनाथपुर-67.34%

Body:ये है जिलावार मतदान का प्रतिशत
चतरा-- 58.92%
गुमला -- 68.67%
लोहरदगा- 71.47%
लातेहार -- 65.19%
पलामू -- 63.18%
गढ़वा -- 66.70%

Conclusion:2104 में इन इलाक़ों में मतदान का प्रतिशत 63 % से अधिक था।
बता दें कि पहले चरण में इन 13 विधानसभा सीटों के लिए कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वोटों की गिनती 23 दिसम्बर को होनी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.