रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 जून को विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर समीक्षी बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैठक बुलाकर समीक्षा की. जिले के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल सहित संगठित अपराध, मादक पदार्थ सहित नशीले पदार्थों को लेकर भी अलर्ट रहने को कहा.
ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड के डीजीपी, अवैध खनन पर ब्रेक लगाने के लिए टास्क फोर्स को दिए निर्देश
इसके अलावा डीजीपी ने बैठक में विधि व्यवस्था, अवैध खनन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. जिले के एसएसपी, एसपी को अपराधियों की लिस्ट तैयार करने को कहा. बैठक के दौरान राज्य भर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. रांची रेंज के आईजी, डीआईजी के अलावे एसएसपी सहित कई पुलिस पाधिकारी पुलिस मुख्यालय में मौजूद थे. वहीं राज्य के अलग-अलग जिले के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में मौजूद रहे.
बैठक के दौरान राज्य के डीजीपी ने जिलेवार विधि व्यवस्था और आपराधिक मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान टॉप टेन अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश राज्य के पुलिस मुखिया की तरफ से जारी किया गया है. वहीं इस मौके पर जिलों में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी ने जिलेवार समीक्षा की. मुख्यमंत्री की बैठक से पहले राज्य के डीजीपी की हुई समीक्षा बैठक में अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है.
वहीं इस दौरान डीजीपी ने राज्य भर के पुलिस अधीक्षक को टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार करने को कहा है, साथ ही संगठित अपराध में शामिल अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में छिटपुट अपराध की घटनाओं में कमियां आई हैं और बड़े अपराधी पकड़े भी गए हैं.