ETV Bharat / state

झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1657 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े - झारखंड में कोरोना का कहर

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1657 पहुंच गई है.

झारखंड में 1657 मरीज
झारखंड में 1657 मरीज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:36 PM IST

रांचीः राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1657 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें 329 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 16567 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

34 की रिपोर्ट पॉजिटिव

रिम्स निदेशक ने बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो29202
चतरा29123
देवघर105
धनबाद 11452
दुमका 44
पूर्वी सिंहभूम22550
गढ़वा 8860
गिरिडीह 52311
गोडडा 11
गुमला 699
हजारीबाग13297
जामताड़ा 282
खूंटी165
कोडरमा 96361
लातेहार 5026
लोहरदगा 3718
पाकुड़ 295
पलामू 3828
रामगढ़ 9810
रांची 1611233
साहिबगंज 31
सरायकेला 336
सिमडेगा 229341
पश्चिमी सिंहभूम 3940
कुल16107868

रांचीः राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1657 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें 329 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 16567 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

34 की रिपोर्ट पॉजिटिव

रिम्स निदेशक ने बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो29202
चतरा29123
देवघर105
धनबाद 11452
दुमका 44
पूर्वी सिंहभूम22550
गढ़वा 8860
गिरिडीह 52311
गोडडा 11
गुमला 699
हजारीबाग13297
जामताड़ा 282
खूंटी165
कोडरमा 96361
लातेहार 5026
लोहरदगा 3718
पाकुड़ 295
पलामू 3828
रामगढ़ 9810
रांची 1611233
साहिबगंज 31
सरायकेला 336
सिमडेगा 229341
पश्चिमी सिंहभूम 3940
कुल16107868
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.