रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है. झारखंड के एक तिहाई यानी 08 जिलों में 06 फरवरी को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. इस बीच बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 2500 के करीब पहुंच गई है. इधर, 6 फरवरी को झारखंड में कोरोना जांच के लिए 39160 सैंपल लिए गए. इसमें 373 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 543 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. झारखंड में 543 संक्रमितों के स्वस्थ होने से झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2616 रह गई है. इस बीच रविवार को धनबाद में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. इससे झारखंड में कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या बढ़कर 5311 हो गई है.
ये भी पढ़ें-दीदी के आशीर्वाद से खोला नर्सों का ब्यूरो: लता मंगेशकर की नर्स
राज्य के 16 जिलों में मिले नए संक्रमितः झारखंड में रविवार 06 फरवरी को 24 में से 16 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. चतरा, खूंटी, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज और सरायकेला ऐसे 08 जिले हैं, जहां कोई नया केस नहीं मिला है. हालांकि 06 फरवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले है उसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 177 नए केस मिले हैं, रांची में 78 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.
06 फरवरी 2022 को यहां इतने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बोकारो में 10, चतरा 00, देवघर में 03, धनबाद में 02, दुमका में 06, जमशेदपुर में 177, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 02, गुमला में 00, हजारीबाग में 01, जामताड़ा में 02, खूंटी में 00, कोडरमा में 27, लातेहार में 00, लोहरदगा में 00, पाकुड़ में 00, पलामू में 21, रामगढ़ में 06, रांची में 78, साहिबगंज 00, सरायकेला खरसावां 00, सिमडेगा 30 और पश्चिमी सिंहभूम 02 नए केस मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.10% है वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 678.63दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.16% और मोर्टेलिटी रेट 1.23 % है.