ETV Bharat / state

पटना में लालू यादव से मिले बंधु तिर्की, प्रदेश अध्यक्ष बनने के लगाए जा रहे कयास, बिहार में आदिवासियों के विकास का मिला भरोसा

पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुलाकात की. इस दौरान लालू से बिहार में आदिवासियों के विकास का भरोसा मिला. वहीं राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे रहे हैं. Bandhu Tirkey met Lalu Yadav.

Bandhu Tirkey met Lalu Yadav
Bandhu Tirkey met Lalu Yadav
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 4:13 PM IST

रांची/पटना: झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, लालू यादव की राहुल गांधी से बेहद घनिष्ठता है. लिहाजा, इस मुलाकात को झारखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि, बंधु तिर्की का कहना है कि लालू यादव से उनकी चर्चा रोहतासगढ़ किला के संरक्षण और आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद देने को लेकर हुई है.

ये भी पढ़ें- 2024 जीत का फॉर्मूला! जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जानिए जातीय समीकरण को कैसे साध रही बीजेपी

बंधु तिर्की ने मीडिया को बताया कि इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता लालू यादव ने इस मसलों पर सकारात्मक भरोसा दिलाया है. बकौल बंधु तिर्की, लालू यादव ने कहा है कि बिहार में आदिवासियों के सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहर रोहतासगढ़ किले के संरक्षण और संवर्धन के लिए बिहार सरकार हर संभव सहयोग करेगी. लालू यादव ने बंधु तिर्की से कहा है कि इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव बेहद गंभीर हैं. उनकी सरकार न सिर्फ रोहतासगढ़ किला को नयी पहचान दिलाएगी बल्कि बिहार में रहने वाले आदिवासियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार कर जीवन स्तर में बदलाव भी लाएगी.

बंधु तिर्की ने कहा कि लालू यादव के साथ झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की स्थिति को मजबूत करने और झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने के मसले पर भी चर्चा हुई है. लालू यादव के आमंत्रण पर बंधु तिर्की आज पटना में राजद अध्यक्ष से उनके आवास पर मिलने गये थे. बंधु तिर्की ने लालू यादव को बताया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर सत्तादारी गठबंधन के सभी दल बेहतर सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं. सभी दल आम जनता के बीच न सिर्फ कांग्रेस बल्कि इंडिया गठबंधन की विचारधारा को मजबूती के साथ रख रहे हैं.

बातचीत के दौरान इस बात पर सहमति बनी है कि छठ महापर्व के तुरंत बाद आदिवासी नेताओं का एक दल बिहार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ रोहतासगढ़ का दौरा कर उसके विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के मसले पर चर्चा कर जरूरी फैसला लिया जाएगा. लालू यादव से मुलाकात के दौरान बंधु तिर्की के साथ रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग के प्रोफेसर बंदे उरांव भी मौजूद थे.

रांची/पटना: झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, लालू यादव की राहुल गांधी से बेहद घनिष्ठता है. लिहाजा, इस मुलाकात को झारखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि, बंधु तिर्की का कहना है कि लालू यादव से उनकी चर्चा रोहतासगढ़ किला के संरक्षण और आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद देने को लेकर हुई है.

ये भी पढ़ें- 2024 जीत का फॉर्मूला! जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जानिए जातीय समीकरण को कैसे साध रही बीजेपी

बंधु तिर्की ने मीडिया को बताया कि इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता लालू यादव ने इस मसलों पर सकारात्मक भरोसा दिलाया है. बकौल बंधु तिर्की, लालू यादव ने कहा है कि बिहार में आदिवासियों के सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहर रोहतासगढ़ किले के संरक्षण और संवर्धन के लिए बिहार सरकार हर संभव सहयोग करेगी. लालू यादव ने बंधु तिर्की से कहा है कि इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव बेहद गंभीर हैं. उनकी सरकार न सिर्फ रोहतासगढ़ किला को नयी पहचान दिलाएगी बल्कि बिहार में रहने वाले आदिवासियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार कर जीवन स्तर में बदलाव भी लाएगी.

बंधु तिर्की ने कहा कि लालू यादव के साथ झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की स्थिति को मजबूत करने और झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने के मसले पर भी चर्चा हुई है. लालू यादव के आमंत्रण पर बंधु तिर्की आज पटना में राजद अध्यक्ष से उनके आवास पर मिलने गये थे. बंधु तिर्की ने लालू यादव को बताया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर सत्तादारी गठबंधन के सभी दल बेहतर सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं. सभी दल आम जनता के बीच न सिर्फ कांग्रेस बल्कि इंडिया गठबंधन की विचारधारा को मजबूती के साथ रख रहे हैं.

बातचीत के दौरान इस बात पर सहमति बनी है कि छठ महापर्व के तुरंत बाद आदिवासी नेताओं का एक दल बिहार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ रोहतासगढ़ का दौरा कर उसके विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के मसले पर चर्चा कर जरूरी फैसला लिया जाएगा. लालू यादव से मुलाकात के दौरान बंधु तिर्की के साथ रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग के प्रोफेसर बंदे उरांव भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.