ETV Bharat / state

रांची: 21 मई को कांग्रेस मनाएगी राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि, जरूरतमंदों की मदद कर पुण्यतिथि मनाने का फैसला

आगामी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कोरोना संक्रमण काल में सरकार की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया जाएगा.

ranchi
रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:39 PM IST

रांची: कांग्रेस 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाएगी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सारे कार्यक्रम मनाए जाएंगे.

ये भी पढ़े- गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने जताया शोक, इन नेताओं ने जताई संवेदना

डॉ. रामेश्वर उरांव ने दी कार्यक्रम की जानकारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि इस संबंध में एक पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से प्राप्त हुआ है. उसी पत्र के आलोक में अभी कोरोना संक्रमण काल में कोई बड़ा सम्मेलन आयोजित करना नियमों के खिलाफ है और इसकी मनाही भी है. इसलिए पार्टी ने इस मौके पर गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत काय्रक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.

लोगों की मदद करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता इस बार लोगों के लिए राहत कार्य, भोजन और जरूरी दवाओं का इंतजाम करने पर ध्यान देंगे. जबकि इस दौरान दवाओं की किट तैयार कर जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा. इसके साथ ही किट में मांग के अनुसार जरूरी दवाएं भी होंगी. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर वितरण कार्यक्रम पूरी तरह से मास्क युक्त हों, मरीजों के परिजनों को अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही टीकाकरण के पंजीकरण में लोगों की मदद की जाए.

21 मई के बाद भी मदद का काम रहेगा जारी

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 21 मई के बाद भी उसी तत्परता के साथ इन कार्यक्रमों को चलाना है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय समेत सभी जिलों में 21 अप्रैल से ही कंट्रोल रूम खोलकर राहत निगरानी समिति मेडिकल सहायता पहुंचा रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकारी अध्यक्षों, जोनल कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इन कार्यक्रमों को विशेष रूप से क्रियान्वित किया जाए.

रांची: कांग्रेस 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाएगी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सारे कार्यक्रम मनाए जाएंगे.

ये भी पढ़े- गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने जताया शोक, इन नेताओं ने जताई संवेदना

डॉ. रामेश्वर उरांव ने दी कार्यक्रम की जानकारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि इस संबंध में एक पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से प्राप्त हुआ है. उसी पत्र के आलोक में अभी कोरोना संक्रमण काल में कोई बड़ा सम्मेलन आयोजित करना नियमों के खिलाफ है और इसकी मनाही भी है. इसलिए पार्टी ने इस मौके पर गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत काय्रक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.

लोगों की मदद करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता इस बार लोगों के लिए राहत कार्य, भोजन और जरूरी दवाओं का इंतजाम करने पर ध्यान देंगे. जबकि इस दौरान दवाओं की किट तैयार कर जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा. इसके साथ ही किट में मांग के अनुसार जरूरी दवाएं भी होंगी. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर वितरण कार्यक्रम पूरी तरह से मास्क युक्त हों, मरीजों के परिजनों को अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही टीकाकरण के पंजीकरण में लोगों की मदद की जाए.

21 मई के बाद भी मदद का काम रहेगा जारी

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 21 मई के बाद भी उसी तत्परता के साथ इन कार्यक्रमों को चलाना है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय समेत सभी जिलों में 21 अप्रैल से ही कंट्रोल रूम खोलकर राहत निगरानी समिति मेडिकल सहायता पहुंचा रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकारी अध्यक्षों, जोनल कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इन कार्यक्रमों को विशेष रूप से क्रियान्वित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.