ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस का पीएम पर निशानाः केंद्र की धनतेरस से शुरू हो रहे 10 लाख नौकरी अभियान को बताया जुमला - झारखंड न्यूज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा (Jharkhand Congress targeted Central government) है. केंद्र सरकार की धनतेरस से शुरू हो रहे 10 लाख नौकरी अभियान को कांग्रेस ने जुमला बताया है. झारखंड कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि पीएम पहले 2014 में किए वादे का हिसाब दें.

Jharkhand Congress targeted Central government and PM Narendra Modi
रांची
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:24 AM IST

रांचीः इस वर्ष धनतेरस के दिन से पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना शुरू कर रही है. भारत सरकार रोजगार के क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर झारखंड कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन कर तंज कसा (Jharkhand Congress targeted Central government) है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार के एक हजार दिनों में 1000 करोड़ रुयपे का घोटाला: दीपक प्रकाश


शुक्रवार शाम झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल 02 करोड़ रोजगार का वादा किया था. अब उनसे पूछा जाना चाहिए कि करोड़ रोजगार कहां-कहां दिया. राकेश सिन्हा ने कहा कि अब जब 2024 नजदीक आ रहा है तब पीएम और भाजपा के नेता का 10 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं वो भी एक जुमले से बढ़कर कुछ नहीं है.

राकेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, झारखंड कांग्रेस

कांग्रेस का प्रदेश बीजेपी पर तंजः झारखंड में अपना अस्तित्व बचाने के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व लगातार कार्यक्रम कर रही है, ऐसा कहते हुए कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने अगले महीने से लोकप्रिय हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का कार्यक्रम बनाया है, जो वास्तव में झारखंड भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व बचाने की पहल है. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने एक के बाद एक कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसके बाद भाजपा यहां मुद्दाविहीन हो गयी है. ऐसे में अगर वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और एक्टिव बनाए रखने के लिए आंदोलन का कार्यक्रम बनाते हैं तो उसका स्वागत होना चाहिए.

क्या है बीजेपी का कार्यक्रमः भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और फिर ओबीसी आरक्षण को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन के बाद अपने नए कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसमें अगले महीने से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, हेमंत सरकार की नाकामियों को लेकर निर्णायक आंदोलन शुरू करेगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की गई है. इसी घोषणा को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसको बीजेपी का अस्तित्व बचाने का कार्यक्रम बताया है.

रांचीः इस वर्ष धनतेरस के दिन से पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना शुरू कर रही है. भारत सरकार रोजगार के क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर झारखंड कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन कर तंज कसा (Jharkhand Congress targeted Central government) है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार के एक हजार दिनों में 1000 करोड़ रुयपे का घोटाला: दीपक प्रकाश


शुक्रवार शाम झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल 02 करोड़ रोजगार का वादा किया था. अब उनसे पूछा जाना चाहिए कि करोड़ रोजगार कहां-कहां दिया. राकेश सिन्हा ने कहा कि अब जब 2024 नजदीक आ रहा है तब पीएम और भाजपा के नेता का 10 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं वो भी एक जुमले से बढ़कर कुछ नहीं है.

राकेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, झारखंड कांग्रेस

कांग्रेस का प्रदेश बीजेपी पर तंजः झारखंड में अपना अस्तित्व बचाने के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व लगातार कार्यक्रम कर रही है, ऐसा कहते हुए कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने अगले महीने से लोकप्रिय हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का कार्यक्रम बनाया है, जो वास्तव में झारखंड भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व बचाने की पहल है. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने एक के बाद एक कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसके बाद भाजपा यहां मुद्दाविहीन हो गयी है. ऐसे में अगर वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और एक्टिव बनाए रखने के लिए आंदोलन का कार्यक्रम बनाते हैं तो उसका स्वागत होना चाहिए.

क्या है बीजेपी का कार्यक्रमः भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और फिर ओबीसी आरक्षण को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन के बाद अपने नए कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसमें अगले महीने से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, हेमंत सरकार की नाकामियों को लेकर निर्णायक आंदोलन शुरू करेगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की गई है. इसी घोषणा को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसको बीजेपी का अस्तित्व बचाने का कार्यक्रम बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.