रांचीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) को पत्र लिखकर पुलिस पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) ने तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक और मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Politics: भाजपा का झामुमो को सलाह, बाबूलाल पर आरोप लगाने से पहले खुद गिरेबान में झांके
कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने पत्र में कहा है कि पुलिस बीजेपी के धरना प्रदर्शन के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Violation Of Covid Guideline) का आरोप लगाते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज करती है. जबकि सत्ता में शामिल कांग्रेस और राजद के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती. इस पर झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के आंदोलन करने की क्षमता मार चुकी है और बाबूलाल मरांडी पिछले 14 साल से आंदोलन ही कर रहे और वह थक चुके हैं. उन्हें तो जश्न मनाना चाहिए कि उनके आंदोलन पर किसी ने संज्ञान लिया.