ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 10:59 PM IST

झारखंड में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर पार्टी के विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक की. इस दौरान सभी के कार्यों की रिपोर्ट की समीक्षा की गई. Jharkhand Congress review meeting

Jharkhand Congress review meeting
Jharkhand Congress review meeting

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में पार्टी संगठन की जिला और विधानसभावार ताकत का आकलन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पुरानी विधानसभा सभागार में सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तैयारी, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही बड़ी बात

समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजानी ने बताया कि 19 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन की संपूर्णता को लेकर टास्क दिया था. समयबद्ध कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये थे. उसी कार्य को जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों ने कितना पूरा किया, इसकी आज समीक्षा की गई. विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों ने अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ब्लॉक, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर पर संगठन निर्माण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी.

सभी ने किया अच्छा काम-प्रदेश अध्यक्ष: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को संगठन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है, तब से सभी ने अच्छा काम किया है. फिर भी कुछ स्थानों पर अभी भी समितियों का गठन होना बाकी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के हर ब्लॉक में जाएं और अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करें.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रदेश प्रभारी से अनुमति लेकर हर जिले में जिला स्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया जायेगा. राजेश ठाकुर ने कांग्रेस को मजबूत विचारधारा वाले लोगों की पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. ताकि 2024 में इंडिया अलायंस की जीत सुनिश्चित और भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके.

"पार्टी के कार्यकर्ताओं का होना चाहिए सम्मान": समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान होना चाहिए. इसमें कभी कोई कमी नहीं आयेगी, इसका हमेशा ख्याल रखा जायेगा. मैं खुद इस बात से वाकिफ हूं क्योंकि हम भी एक छोटे से जिले से राजनीति शुरू कर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने जिला अध्यक्षों में जोश भरते हुए कहा कि वे एक बार नहीं 14 साल से जिला अध्यक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए हम जानते हैं कि जिला अध्यक्ष का पद जिम्मेदारी से भरा होता है. उन्होंने कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी और क्षमता दिखाने का काम जारी रखें.

ये रहे मौजूद: समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो ने अपने प्रभार वाले छह जिलों की रिपोर्ट दी. कार्यकारी अध्यक्षों ने जिला अध्यक्षों से पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी के गठन का काम जल्द पूरा करने को कहा. इस बैठक में 24 जिला अध्यक्ष और 67 विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में पार्टी संगठन की जिला और विधानसभावार ताकत का आकलन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पुरानी विधानसभा सभागार में सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तैयारी, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही बड़ी बात

समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजानी ने बताया कि 19 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन की संपूर्णता को लेकर टास्क दिया था. समयबद्ध कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये थे. उसी कार्य को जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों ने कितना पूरा किया, इसकी आज समीक्षा की गई. विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों ने अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ब्लॉक, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर पर संगठन निर्माण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी.

सभी ने किया अच्छा काम-प्रदेश अध्यक्ष: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को संगठन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है, तब से सभी ने अच्छा काम किया है. फिर भी कुछ स्थानों पर अभी भी समितियों का गठन होना बाकी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के हर ब्लॉक में जाएं और अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करें.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रदेश प्रभारी से अनुमति लेकर हर जिले में जिला स्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया जायेगा. राजेश ठाकुर ने कांग्रेस को मजबूत विचारधारा वाले लोगों की पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. ताकि 2024 में इंडिया अलायंस की जीत सुनिश्चित और भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके.

"पार्टी के कार्यकर्ताओं का होना चाहिए सम्मान": समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान होना चाहिए. इसमें कभी कोई कमी नहीं आयेगी, इसका हमेशा ख्याल रखा जायेगा. मैं खुद इस बात से वाकिफ हूं क्योंकि हम भी एक छोटे से जिले से राजनीति शुरू कर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने जिला अध्यक्षों में जोश भरते हुए कहा कि वे एक बार नहीं 14 साल से जिला अध्यक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए हम जानते हैं कि जिला अध्यक्ष का पद जिम्मेदारी से भरा होता है. उन्होंने कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी और क्षमता दिखाने का काम जारी रखें.

ये रहे मौजूद: समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो ने अपने प्रभार वाले छह जिलों की रिपोर्ट दी. कार्यकारी अध्यक्षों ने जिला अध्यक्षों से पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी के गठन का काम जल्द पूरा करने को कहा. इस बैठक में 24 जिला अध्यक्ष और 67 विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.